इस राज्य में ट्रेन सेवा हुई प्रभावित: कुछ ट्रेन रद्द, कुछ के बदले गए मार्ग, जानें क्या है कारण
ओडिशा में बुधवार को अंबोडाला रेलवे स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त रेलपटरियों पर से मालगाड़ी के तीन डिब्बे उतर गये।
भुवनेश्वर, जेएनएन। राज्य में लगातार हो रही बारिश एवं नदियों में आयी बाढ़ के कारण केवल सड़क मार्ग ही नहीं बल्कि रेल सेवा भी प्रभावित हुई है। पूर्वतट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे के संबलपुर डिवीजन की राउरकेला, रायगढ़ा से आंध्र की तरफ जाने वाली गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है। रेल पटरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।
रेलवे के अनुसार दक्षिण क्षेत्र की रायगढ़ा-तीतलागढ़ ट्रेन सर्विस फिलहाल रोक दी गयी है। ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हैं। यहां पटरियों को बारिस ने धो डाला है। ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई। रायगढ़ा में ही अंबोडाला स्टेशन के पास मालगाड़ी के 59 बैगन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई बैगन तो बेपटरी हो गए हैं। पानी का लेवल कम होने के बाद ही मरम्मत के बाद ट्रेन सेवा चालू हो सकेगी। ट्रेन सेवा प्रभावित होने की जानकारी ईस्टकोस्ट रेलवे ने दी।
रेलवे ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम हेल्पलाइन सेंटर खोल दिए हैं। संबलपुर का नंबर-0437386759 तथा टिटलागढ़- 8455892831 व 9437386693 हैं। 58301/58302 संबलपुर-कोरापुट-संबलपुर, 58303/58304 संबलपुर-जूनागढ़ रोड-संबलपुर, 58227/58228 रायपुर-विशाखारपत्तनम-रायपुर, 18301/18302 रायगढ़ा-संबलपुर-रायगढ़ा सभी पैसेंजर ट्रेनें रद कर दी गयी हैं। इसके अलावा नौ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। सात अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।