Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संबलपुर: गंधमार्दन पहाड़ियों में फंसे 17 पर्यटकों को पुलिस ने बचाया, जंगल के रास्ते हरिशंकर जाते समय भटक गए थे

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:37 PM (IST)

    बरगढ़ जिला पुलिस ने गंधमार्दन पहाड़ियों में फंसे छत्तीसगढ़ के 17 पर्यटकों को बचाया। भारी बारिश और खराब मौसम के कारण पर्यटक रास्ता भटक गए थे। पुलिस ने जिला स्वैच्छिक बल की टीम भेजकर उन्हें सुरक्षित निकाला और चिकित्सा सहायता प्रदान की। सभी पर्यटकों को नृसिंहनाथ के बेस कैंप में ले जाया गया जहां उनके स्वास्थ्य की जाँच की गई। पुलिस अधीक्षक ने बचाव अभियान की निगरानी की।

    Hero Image
    संबलपुर : गंधमार्दन पहाड़ियों में फंसे 17 पर्यटकों को पुलिस ने बचाया

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। पश्चिम ओडिशा के बरगढ़ और बलांगीर जिले के सीमांत पर स्थित गंधमार्दन पहाड़ियों के दोनों तरफ दो प्रसिद्ध तीर्थस्थल नृसिंहनाथ और हरिशंकर घूमने आए छत्तीसगढ़ के 17 पर्यटकों को गुरुवार के दिन बरगढ़ जिला पुलिस ने एक त्वरित और समन्वित प्रयास के बाद सुरक्षित बचा लिया। बताया गया है कि लगातार भारी बारिश के कारण यह पर्यटक गंधमार्दन पहाड़ियों में भटक कर फंस गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पर्यटकों को सुरक्षित बचाने के बाद, बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रहल्लाद सहाय मीणा ने बताया है कि बुधवार के दिन छत्तीसगढ़ के भिलाईगढ़- सारंगढ़ जिले के 13 महिला और 4 पुरुष पर्यटक शाम को नृसिंहनाथ (बरगढ़) से हरिशंकर (बलांगीर) की अपनी यात्रा शुरू की थी।

    खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण, वे रास्ता भटक गए और रात एक घने जंगल के बीच एक ऊंचे इलाके में फंसे रहे।

    इसकी सूचना मिलने पर बरगढ़ पुलिस ने तुरंत जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) की टीम, जिसमें 30 जवान शामिल थे, को आवश्यक खाद्य आपूर्ति, प्राथमिक चिकित्सा किट और बचाव उपकरण के साथ तैनात करके बचाव अभियान शुरू किया गया।

    यह टीम चुनौतीपूर्ण इलाकों से गुज़रते हुए गुरुवार की सुबह फंसे हुए पर्यटकों तक पहुंची और उन्हें सुरक्षित बचा लिया। पर्यटकों को मौके पर ही भोजन और प्रारंभिक चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। फिर उन्हें सुरक्षित रूप से नृसिंहनाथ स्थित बेस कैंप ले जाया गया, जहां एक चिकित्सा दल ने उनके स्वास्थ्य स्थिति की जांच की। सभी पर्यटकों की हालत स्थिर पाई गई; कुछ को एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने दवाइयां दी।

    बरगढ़ के पुलिस अधीक्षक मीणा ने ग्राउंड ज़ीरो से बचाव अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की और सभी व्यक्तियों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की। संबलपुर स्थित उत्तरांचल पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु लाल ने भी बचाव कार्यों की प्रत्यक्ष निगरानी और देखरेख के लिए घटनास्थल का दौरा किया।

    गंधमार्दन पहाड़ियों के नक्सल प्रभावित और भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण इलाके में अभियान चलाए जाने के बावजूद, बरगढ़ डीवीएफ टीम की त्वरित और साहसी कार्रवाई ने बिना किसी हताहत के सभी 17 व्यक्तियों का सुरक्षित बचाव सुनिश्चित किया।