डॉ. अच्युत सामंत को डी लिट् की मानद उपाधि
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : किट विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर :
किट विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार किट किस के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत को डिब्रुगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा दो जनवरी को को उनकी अनुपस्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 15वें दीक्षात समारोह में डी लिट् की मानद डिग्री प्रदान की गई। सूचनानुसार दीक्षात समारोह की अध्यक्षता असम के राज्यपाल पद्मनाभ बालकृष्णा आचार्य ने की थ। जबकि उस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, न्यायमूर्ति मुकुंदक्म शर्मा, राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली के डॉ. अलक कुमार बुरागोहेन, उपकुलपति डिब्रुगढ़ विश्वविद्यालय भी उपस्थित थे। डॉ. सामंत को उक्त मानद उपाधि उनके नि:स्वार्थ समाज सेवा के लिए प्रदान की गई है। जिन्होंने अपने बलबूते पर विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय विद्यालय की स्थापना की है। जिसमें करीब 25 हजार बच्चे शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। विदित हो कि भारत के सबसे अधिक कुल लगभग 27 डी लिट् की उपाधि पाने वाले भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम थे। जबकि किट- किस के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत को विश्व के विभिन्न विश्वविद्यालयों से मात्र 50 साल की उम्र में ही अबतक कुल लगभग 25 डी लिट् की उपाधि मिल चुकी है। डॉ. सामंत ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनको डिब्रुगढ़ विश्वविद्यालय असम की ओर से उनको डी लिट् की यह मानद उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका यह मानना है कि वे आजीवन विदेह रहकर अपनी ओर से आजीवन आदिवासी बच्चों को उत्कृष्ट तालीम उपलब्ध कराकर उनको समाज के विकास की मुख्य धारा के साथ जोड़ते रहेंगे और उसके लिए वे प्रतिदिन 20-20 घंटे काम भी अनवरत करते रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।