Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CHSE Odisha + 2 Result 2021: 12वीं कक्षा का आफलाइन परीक्षा परिणाम घोषित, 68.66 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 20 Nov 2021 01:27 PM (IST)

    12th class offline exam result declared लड़कों की तुलना में लड़कियों ने मारी बाजी लड़कों की पास दर 62.71 प्रतिशत तो लड़कियों की पास दर 67.76 प्रतिशत र ...और पढ़ें

    Hero Image
    ओडिशा शिक्षा विभाग की तरफ से आज 12वीं कक्षा का आफलाइन परीक्षा का परिणाम घोषित

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा शिक्षा विभाग की तरफ से आज 12वीं कक्षा का आफलाइन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में कुल 68.66 प्रतिशत छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कों की तुलना में लड़कियों की पास दर बेहतर हुई है। 62.71 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं तो वहीं 67.76 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 12 हजार 321 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8 हजार 460 छात्र-छात्रा पास हुए हैं। पास 68.66 प्रतिशत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक कला में 6 हजार 310 छात्र-छात्रा पास हुए हैं जबकि वाणिज्य में 422, विज्ञान में 1501 एवं धंधामुलाक (भोकेशनल) में 227 छात्र-छात्रा पास हुए हैं। कला में पास दर 70.62 प्रतिशत, वाणिज्य में 68.61 प्रतिशत, विज्ञान में 64.39 प्रतिशत तथा धंधामुलक परीक्षा में 51.59 प्रतिशत पास दर हुई है। कला में कुल 7561 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास किया है, इसमें से 968 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें 546 छात्र हैं जबकि 417 छात्राएं प्रथम श्रेणी में कला में उत्तीर्ण हुई हैं। उसी तरह से द्वितीय श्रेणी में 612 एवं तृतीय श्रेणी में 4735 छात्र-छात्रा पास हुए हैं। उसी तरह से विज्ञान में 136 छात्र प्रथम श्रेणी में, 242 छात्र-छात्रा द्वितीय श्रेणी में एवं 1110 छात्र-छात्रा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वाणिज्य में 102 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी में, 50 द्वितीय एवं 268 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। धंधामुलक में 440 छात्र-छात्रा परीक्षा दिए थे, जिसमें से 227 पास हुए हैं। इसमें 134 छात्र हैं जबकि 93 छात्राएं हैं।

    गौरतलब है कि आफलाइन में कुल 12 हजार 321 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इसमें से 8460 छात्र-छात्रा पास हुए हैं और पास दर 68.66 प्रतिशत है। इसमें 62.71 प्रतिशत छात्र एवं 67.76 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। यहां उल्लेखनीय है कि प्लस-2 आफ लाइन परीक्षा 1 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चली थी। वैकल्पिक परीक्षा परिणाम पर असंतोष प्रकट करते हुए इन छात्रों ने आफलाइन में परीक्षा दी थी।