गिरिधर गमाग का कांग्रेस से मोहभंग
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : काग्रेस के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री तथा ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर :
काग्रेस के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री तथा ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमाग ने शनिवार को काग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। यहां पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि काग्रेस पार्टी ने हमें अपमानित किया है, हमने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, फिर दोबारा पार्टी में वापस नहीं लौटना है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी प्रकार की गलती नहीं की है और पार्टी से मुक्त होना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस नहीं छोड़ी है। मैं ओडिशा से 11 साल तक केंद्र में मंत्री था तथा राज्य में नौ महीने तक मुख्यमंत्री रहा। पूर्व सीएम ने कहा कि मैं जल्दी में कोई निर्णय नहीं लेता और यदि एक बार निर्णय ले लिया तो दोबारा उसे नहीं बदलता। इस अवसर पर गिरधर गमाग के पुत्र शिशिर गमाग भी उपस्थित थे। शिशिर गमाग ने कहा कि हम अलग अलग नहीं हैं।
---------
कांग्रेस ने दी विश्वासघात की संज्ञा
काग्रेस नेता प्रदीप मांझी ने कहा कि काग्रेस ने गमांग को जो सम्मान दिया है आज वह सब बेकार हो गई है। गमांग जो कुछ भी बने हैं वह सिर्फ काग्रेस की बदौलत है। काग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया मगर आज उन्होंने काग्रेस के साथ जो विश्वासघात किया है। काग्रेस उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। आज जब काग्रेस को मजबूत करने की जरूरत थी तो उन्होंने पद की लालच में पार्टी को छोड़ दिया। माझी ने कहा कि काग्रेस के लिए वह जीत रहे थे उनके लिए काग्रेस नहीं जीत रही थी। पिछले चुनाव में वे 18 हजार वोट से हारे थे, लोग हमारे साथ हैं। भाजपा में जाने की इच्छा प्रकट किए हैं। आगामी दिनों में उन्हें पश्चाताप जरूर होगा।
---------
ओडिशा काग्रेस का दुर्दिन : भाजपा
गिरिधर गमाग के इस्तीफे के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश पुजारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यह बहुत बड़ी राजनीतिक घटना है। वे नौ बार काग्रेस से चुने गए थे। जिस दल ने उन्हें इतनी दूर तक पहुंचाया है आज वह उसी से इस्तीफा दे रहे है, तो फिर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि उन्हें पार्टी से कितना दुख पहुंचा होगा। पुजारी ने कहा कि राज्य में पिछले 15 दिन से इस बात की चर्चा थी कि पूर्व मुख्यमंत्री गमाग इस्तीफा देंगे, लेकिन पार्टी ने उन्हें मनाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया। पुजारी ने कहा कि ओडिशा काग्रेस के दुर्दिन आ गए है।
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गमांग क्या कदम लेंगे यह उन पर निर्भर करता है। भाजपा में सिर्फ वे ही नहीं बल्कि जो कोई भी पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं उनका स्वागत है। हमारे साथ उनकी इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है। वे हमारे साथ संपर्क में हैं, लेकिन पार्टी में शामिल होने से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई है।
-------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।