नाटक 'समय र खेल' का सफल मंचन
भुवनेश्वर : ओडिशा माइनिंग कारपोरेशन (खान निगम) के वार्षिकोउत्सव का आयोजन स्थानीय रवीन्द्र मंडप में किया गया। इस मौके पर खान निगम सांस्कृतिक प्रतिष्ठान की ओर से नाटक 'समय र खेल' का मंचन किया गया।
समय के बदलने से किस तरह स्थितियां बदल जाती है, इसका सफल प्रदर्शन इस नाटक में किया गया है। नाटक में बताया गया कि दयावान तथा लोकप्रिय जमींदार राम नारायण द्वारा उठाए गए एक गलत कदम से उनका समय बदल गया और परिवार पर संकट के बाद छा गए। अपनी इच्छा के बिरुद्ध एक किसान की बेटी से शादी करने के मुद्दे पर जमींदार ने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल करने का ऐलान किया जिससे उनके परिवार पर संकट के बादल छा गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।