हॉस्टल में रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा हो गई गर्भवती, फिर बेटे को दिया जन्म; पिता ने कहा- यह कैसे हुआ?
ओडिशा के मालकानगिरी जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां चित्रकोंडा में एक हॉस्टल में रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा ने एक पुत्र को जन्म दिया है। छात्रा ने एक दिन पहले ही अंग्रेजी की परीक्षा दी थी। छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल के शिक्षक ने फोन कर उन्हें स्कूल बुलाया और बच्चे की खबर दी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के मालकानगिरी जिले के चित्रकोंडा प्रखंड से एक अजीब घटना सामने आयी है। यहां हास्टल में रहने वाली एक 10वीं कक्षा की छात्रा ने पुत्र संतान को जन्म दिया है। छात्रा चित्रकोंडा मेडिकल में पुत्र संतान को जन्म दिया है। घटना के मुताबिक स्थानीय एक विद्यालय के हास्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा वर्तमान में 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रही हैं। एक दिन पहले सोमवार को उसने अंग्रेजी प्रश्नपत्र की परीक्षा देने की बात छात्रा के पिता ने कही है।
बच्चे की बात सुनकर पिता हैरान
छात्रा के पिता के अनुसार, स्कूल के एक शिक्षक ने फोन किया और कहा कि उनकी बेटी दिखाई नहीं दे रही है।उन्होंने तुरंत स्कूल आने के लिए कहा। जब माता-पिता स्कूल पहुंचे और बच्ची के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बड़ी घटना हुई है। आपकी बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। यह सुनकर पिता का सिर घूम गया।
परिवार ने की जांच की मांग
वह मेडिकल पहुंचकर बच्ची और उसके बच्चे को देखा। पिता के मुताबिक बच्ची हॉस्टल रहकर पढ़ाई कर रही थी। मैंने परीक्षा से पहले अपनी बेटी से बात की थी। इस संदर्भ में न तो बच्ची ने कुछ बताया और न हमें कुछ पता चला। परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से मामले की जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह कैसे हुआ है, उसके बारे में हमें कुछ भी पता नहीं है।
एएनएम की जांच के बावजूद पता नहीं चल सका
स्कूल अधिकारियों को आखिर किस प्रकार से छात्रा के गर्भवती होने के बारे में पता नहीं चला, उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हर महीने एएनएम आकर छात्राओं की स्वास्थ्य जांच करती हैं।
उन्हें भी किस प्रकार से पता नहीं चला, इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं स्कूल के प्रधान शिक्षक का कहना है कि छात्रा विद्यालय ही नहीं आती थी। सच्चाई कौन कह रहा है, वह सब जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।