Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा के थाने से एनसीसी की बंदूकें गायब, छह साल बाद खुला राज; पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 12:47 PM (IST)

    Bargarh NCC Guns Missing बरगढ़ के पंचायत कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सात डेमो गन सहित दस बंदूकें एक पुलिस स्टेशन से गायब हो गई हैं। गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए पहली बार 2017 में रिजर्व पुलिस से बंदूकें लाई गईं थीं।

    Hero Image
    एनसीसी कैडेट्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली दस बंदूकें एक पुलिस स्टेशन से गायब हो गई हैं।

    बरगढ़/भुवनेश्वर, संतोष कुमार पांडेय। ओडिशा में बरगढ़ के पंचायत कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सात डेमो गन सहित दस बंदूकें एक पुलिस स्टेशन से गायब हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीसी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल के लिए 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने के लिए पहली बार 2017 में रिजर्व पुलिस से बंदूकें लाई गईं थीं, जो उस वक्त कॉलेज आए थे। एनसीसी की बंदूकें गायब होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 से थाने में थी मौजूद

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के बाद बंदूकें पुलिस स्टेशन में जमा की गई थीं, लेकिन समय के साथ थाने से बंदूकें गायब हो गईं, लेकिन किसी ने भी 6 साल तक सुध नहीं ली। पत्रकारों से बात करते हुए पंचायत कॉलेज के प्राचार्य पतितापबन साहू ने कहा कि 2017 में एक कार्यक्रम के लिए रिजर्व पुलिस से बंदूकें लाई गई थीं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के लिए एक डायरी पर हस्ताक्षर करके पुलिस स्टेशन से बंदूकें एकत्र करना और प्रशिक्षण के बाद उसी डायरी में प्रविष्टि करके जमा करना एक मानक प्रथा थी।

    बंदूकों के गायब होने का पता कैसे चला

    साहू ने कहा कि राइफल के गायब होने का पता तब चला जब हमारे एनसीसी अधिकारी अभ्यास के लिए बंदूकें लेने पुलिस स्टेशन गए, लेकिन उन्हें उनकी सामान्य जगह पर नहीं पाया। इस संबंध में कॉलेज ने टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनसीसी को ओडिशा यूजी कॉलेजों में एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में मान्यता दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखकर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को अंडर ग्रेजुएट (यूजी) स्तर पर सत्र 2023-24 के लिए जनरल इलेक्टिव कोर्स के रूप में लागू करने को कहा है ।