Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में इस लोकसभा और इन विधानसभा सीट पर निर्णायक होंगी महिला मतदाता, तीन पार्टियों ने उतारे 7 उम्मीदवार

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 03:20 PM (IST)

    जाजपुर जिले की 7 विधानसभा सीट पर तीन प्रमुख राजनीतिक दल बीजद भाजपा एवं कांग्रेस ने अभी तक घोषित उम्मीदवारों में 7 महिला उम्मीदवार को उतारा है। इसके साथ ही जाजपुर लोकसभा सीट के लिए केवल बीजद ने महिला उम्मीदवार को उतारा है। इसके परिणाम स्वरूप इस बार चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक होने का आकलन भी किया जा रहा है।

    Hero Image
    ओडिशा में इस लोकसभा और इन विधानसभा सीट पर निर्णायक होंगी महिला मतदाता (File Photo)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। जाजपुर जिला की 7 विधानसभा सीट के लिए तीन प्रमुख राजनीतिक दल बीजद, भाजपा एवं कांग्रेस की तरफ से अभी तक घोषित उम्मीदवारों में 7 महिला उम्मीदवार है। इसके साथ ही जाजपुर लोकसभा सीट के लिए बीजद ने महिला उम्मीदवार उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणाम स्वरूप इस बार महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक होने का आकलन किया जा रहा है। जाजपुर जिले में 7 विधानसभा सीट के साथ एक लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है। अभी तक सभी विधानसभा सीट पर पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

    बिंझारपुर सीट से बीजद की उम्मीदवार

    बीजद ने बिंझारपुर सीट पर महिला उम्मीदवार प्रमिला मलिक, जाजपुर विधानसभा सीट पर सुजाता साहू को उम्मीदवार बनाया है जबकि लोकसभा सीट पर पर शर्मिष्ठा सेठी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

    बीजद ने अभी तक कोरई, बरी एवं बड़चड़ा सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। उसी तरह भाजपा ने बिंझारपुर में बबिता मलिक एवं धर्मशाला से स्मृतिरेखा पही को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने अभी तक बरी सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

    कांग्रेस ने उम्मीदवार किए घोषित

    कांग्रेस ने भी जिले की 5 सीट पर उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस ने भी पांच में से तीन सीट पर महिला उम्मीदवार उतारा है। कांग्रेस ने कोरई विधानसभा सीट से वंदिता परिड़ा, बरी से आरती देव एवं बिंझारपुर से कनकलता मलिक को उम्मीदवार बनाया है।

    कांग्रेस सुकींदा एवं बड़चड़ा के लिए उम्मीद घोषित नहीं किए हैं। जाजपुर जिले में सभी राजनीतिक दलों ने इस बार महिला उम्मीदवार को महत्व दिया है।

    जिले में 50 प्रतिशत हैं महिला मतदाता

    जिले में 50 प्रतिशत महिला मतदाता है और महिलाओं के वोट निर्णायक होने की बात कही जा रही है। यहां उल्लेखनीय है कि जिले में अभी 15 लाख 39 हजार 537 मतदाताओं में से 7 लाख 47 हजार 524 महिला मतदाता हैं। महिला उम्मीदवारों को जीताने में महिला मतदाता किस प्रकार की भूमिका निभाती हैं, वह चुनाव के बाद पता चलेगा।

    ये भी पढ़ें-

    Odisha Politics: बीजद ने संबलपुर लोकसभा सीट सहित इन विधानसभा क्षेत्रों में बदले प्रत्याशी, जानें अब कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव

    ओडिशा में कब होगा पहले और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया? ये लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र हैं शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner