चलती ट्रेन से गिरी महिला के लिए फरिश्ता बनीं महिला काॅन्स्टेबल, बाल-बाल बचाया; CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश करती एक महिला अचानक गिर गई जिसे देवदूत बनकर एक महिला कॉन्स्टेबल ने बचा लिया। हेड काॅन्स्टेबल की पहचान हेमावती बेहेरा के रूप में हुई है जबकि महिला का नाम मनोरमा श्रीवास्तव है और वह नागपुर की रहने वाली है। यह घटना खुर्दारोड स्टेशन पर हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक महिला गिर गई। देखने वालों ने सोचा कि यह महिला अब नहीं बचेगी। हालांकि, जीआरपी की हेड काॅन्स्टेबल फरिश्ता बन गयी और महिला को मौत के मुंह से बचा लिया। यह घटना खुर्दारोड स्टेशन पर हुई है और घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया।
उत्कल एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी महिला
देवदूत के रूप में महिला की जान बचाने वाली हेड काॅन्स्टेबल की पहचान हेमावती बेहेरा के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिला है कि नागपुर की मनोरमा श्रीवास्तव नामक महिला ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, वह ट्रेन में नहीं चढ़ पायी और नीचे गिर गई।
कॉन्स्टेबल की मदद से बाल-बाल बची महिला
महिला के गिरने के बाद ट्रैक पर जाती कि उससे पहले वहां ड्यूटी पर तैनात हेड महिला काॅन्स्टेबल हेमावती बेहेरा की नजर उन पर पड़ी।
हेमावती ने दौड़कर ट्रेन से गिरी महिला को खींच लिया और महिला बाल-बाल बच गई। उक्त महिला यात्री का प्राथमिक उपचार किया गया है। महिला पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं हेड काॅन्स्टेबल हेमावती की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।