कौन है रश्मिता साहू? जिसके साथ पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’
ओडिशा की कैनोइंग खिलाड़ी रश्मिता साहू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में विशेष उल्लेख किया। खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में रश्मिता ने अपने संघर्ष और उपलब्धियों की कहानी साझा की। रश्मिता ने 2017 में कैनोइंग की शुरुआत की और अब तक 41 पदक जीत चुकी हैं।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की कैनोइंग खिलाड़ी रश्मिता साहू ने अपने हुनर और जज्बे से न सिर्फ राज्य, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण में रश्मिता साहू का विशेष उल्लेख किया।
पीएम मोदी ने हाल ही में हुए खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की चर्चा करते हुए रश्मिता से संवाद किया। इस दौरान रस्मिता ने अपने संघर्ष और उपलब्धियों की कहानी साझा की।
रश्मिता ने बताया कि उन्होंने साल 2017 में कैनोइंग की शुरुआत की और अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया है। अब तक वे 41 पदक जीत चुकी हैं, जिनमें 13 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य शामिल हैं।
रश्मिता ने कहा, “गांव में खेल की कोई सुविधा नहीं थी। पास की नदी में नौकायन होता था। एक दिन दोस्तों के साथ तैरते समय मैंने कैनोइंग-कयाकिंग की नाव देखी और तभी ठान लिया कि मुझे यही खेल अपनाना है।”
पीएम मोदी ने रश्मिता जैसी युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका जुनून और लगन भारत की खेल यात्रा में नया अध्याय लिख रहा है।
क्या है कैनोइंग?
कैनोइंग एक जलक्रीड़ा है, जिसमें खिलाड़ी संकरी नाव (कैनो) को सिंगल-ब्लेड पैडल से चलाते हैं।
स्प्रिंट कैनोइंग : शांत पानी में कम दूरी पर स्पीड की प्रतियोगिता।
स्लालम कैनोइंग : तेज बहाव वाली नदी में गेट्स के बीच नाव को संतुलित कर निकालना।
यह खेल व्यक्तिगत या टीम दोनों तरह से खेला जाता है, जिसमें ताकत, संतुलन और तालमेल की अहम भूमिका होती है।
भारत में कैनोइंग
भारत में कैनोइंग तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इंडियन कैनोइंग एंड कयाकिंग एसोसिएशन (ICKA) इस खेल का संचालन करती है। यह खेल खासकर उन राज्यों में ज्यादा प्रचलित है, जहां जल संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं, जैसे – केरल, ओडिशा, असम और महाराष्ट्र।
रस्मिता की कामयाबी इस बात का सबूत है कि गांव की साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर भी युवा खिलाड़ी मेहनत और लगन के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहरा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।