Odisha में कल इन सीटों पर होगा मतदान, 20 फीसदी बूथ संवेदनशील; केंद्रीय सुरक्षा बलों की 102 कंपनियां तैनात
सोमवार को ओडिशा में दूसरे चरण और देश में पांचवे चरण का मतदान होगा। राज्य में दूसरे चरण की पांच संसदीय सीटों सहित 35 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में वोट डालने के लिए राज्य में 9169 मतदान केंद्रों पर तैयार किए गए हैं और इन चुनाव में कोई गडबडी न हो उसको लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 102 कंपनियां तैनात की गई हैं।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होगा। पांच संसदीय क्षेत्रों सहित 35 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे। हालांकि अब तक राज्य के विभिन्न हिस्सों से 17.18 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।
73 करोड़ रुपये के गांजा और ब्राउन शुगर जैसे ड्रग्स जब्त किए गए और 14.35 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण जब्त किए गए।जब्त की गई कुल वस्तुओं की कीमत 254 करोड़ रुपये है।
सबसे ज्यादा 1.26 करोड़ रुपये की नकदी बरगढ़ में, 40 लाख सुंदरगढ़ में, 35 लाख बलांगीर में, 36 लाख कंधमाल में और अस्का में 13 लाख रुपये नकदी जब्त की गई। बरगढ़ से महज 80 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है।
9169 मतदान केंद्र किए गए तैनात
दूसरे चरण में राज्य में 9,169 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इस चरण में कुल 79 लाख 69 हजार 887 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 1,041 बूथ महिला मतदान कर्मचारियों के द्वारा संचालित किए जाएंगे।
25 बूथ पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा। इस बार 1541 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। हालांकि इस चरण में 20 फीसदी संवेदनशील बूथ हैं। यहीं पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 102 कंपनियां तैनात रहेंगी।
कहां कितनी कंपनियां की गई तैनात
कंधमाल में सबसे ज्यादा 22, गंजाम में 20, सुंदरगढ़ में 16, बलांगीर और बरगढ़ में 14-14 कंपनियां तैनात की जाएंगी। झारसुगुड़ा और बौद्ध में पांच-पांच, सुवर्णपुर में चार और नयागढ़ में दो कंपनियां तैनात की जाएंगी। 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 265 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इनमें से 41 महिला उम्मीदवार हैं। पांच संसदीय क्षेत्रों में 40 उम्मीदवार हैं। 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 265 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 41 महिला उम्मीदवार हैं। पांच संसदीय क्षेत्रों में 40 उम्मीदवार हैं।
ये भी पढे़ं-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।