Move to Jagran APP

ओडिशा में अमित शाह के दौरे से पहले मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी

ओडिशा के सोनपुर में आज केंद्रीय गृह मंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। हालांकि इससे पहले सोनपुर जिले से सटे बऊद जिला सीमांत पर हुए मुठभेड़ में दो नक्‍सली मार गिराए गए हैं। बऊद जिले के परहेल अभ्यारण्य में सुरक्षा बलों के चलाए जा रहे सर्च आपॅरेशन के दौरान गोलीबारी हुई। इसी दौरान हुई जवाबी कार्रवाई में नक्‍सली मारे गए।

By Radheshyam Verma Edited By: Arijita Sen Published: Thu, 25 Apr 2024 12:58 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2024 01:59 PM (IST)
परहेल अभ्यारण्‍य में मारे गए दो नक्‍सलियों की फोटो- जागरण।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। गुरुवार के अपरान्ह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोनपुर जिला दौरे से कुछ घंटे पहले सोनपुर जिला से सटे बऊद जिला के कंटामाल थाना अंतर्गत परहेल अभ्यारण्‍य में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भारी गोलीबारी में दो नक्सलियों की मौत हो गई।

loksabha election banner

छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे मारे गए नक्‍सली

मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान सुनील और संतु के रूप में की गई है। इन दोनों को नक्सली आठवीं बटालियन का पार्टी मेंबर बताया गया है। सुनील को छत्तीसगढ़ के सुकुमा और संतु को छत्तीसगढ़ के बीजापुर का बताया गया है।

मुठभेड़ की इस घटना के बाद पुलिस के एसओजी और डीवीएफ के जवान सारे इलाके में जोरदार सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। गौरतलब है कि गृह मंत्री शाह गुरुवार के अपरान्ह सोनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं।

सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्‍सलियों ने चलाई गोलीबारी

इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए एडीजी (ऑपरेशन) सुरेश देवदत्त सिंह और दक्षिणांचल पुलिस आईजी जयनारायण पंकज ने बताया है कि बऊद जिला से सटे सोनपुर, कंधमाल, बलांगीर और कालाहांडी जिला सीमांत पर नक्सली गतिविधि की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद एसओजी और डीवीएफ फोर्स को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। सुरक्षा बल के जवान गुरुवार की सुबह कंटामाल थाना अंतर्गत परहेल अभ्यारण्य में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे तभी उन्हें देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी।

जवानों ने भी की जवाबी कार्रवाई

ऐसे में, सुरक्षा बल के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन नक्सलियों की ओर से जवाब में फायरिंग किया गया। तब, सुरक्षा बल के जवानों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें दो नक्सली मारे गए और बाकी फरार हो गए।

इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके से दो नक्सलियों का शव बरामद करने समेत उनके पास से हथियार और ग्रेनेड आदि जब्त किया। ऐसा माना जा रहा है कि मारे गए नक्सली केकेबीएन संगठन के हैं, जो पिछले कुछ वर्षों के दौरान इलाके में सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें:

Amit Shah : आज ओडिशा में चुनाव प्रचार का बिगुल फुकेंगे अमित शाह, सोनपुर में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

Ballistic Missile : भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण, 250 किमी तक है मारक क्षमता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.