Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Road Accident: झारसुगुड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा; 3 की मौत

    ओडिशा के झारसुगुड़ा में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिसमें तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

    By Shyam Sunder khandelwal Edited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 08 Jan 2024 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    दुर्घटनास्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ तथा तैनात पुलिस बल

    संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर। सोमवार की सुबह झारसुगुड़ा जिले के बेलपहाड़ थाना अंतर्गत गौरपाड़ा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 पर अज्ञात वाहन से टकराकर तीन बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में बांदीपहाड़ गांव के 18 वर्षीय मनबोध छतरिया, 20 वर्षीय सागर छतरिया तथा सहाजबहाल के 19 वर्षीय तपन धुर्वा शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की सुबह 6 बजे रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने देखा कि सड़क के एक किनारे मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ी है तथा सड़क पर अलग-अलग जगहों पर तीन युवकों के शव पड़े हुए है। लोगों ने बिना देर किए ही बेलपहाड़ पुलिस को इस बाबत सूचित किया।

    क्या है पूरा मामला

    सूचना मिलने के बाद बेलपहाड़ थाने के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मेहर, ब्रजराजनगर के एस डी पी ओ चिंतामणि प्रधान आदि दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भी भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।

    इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिवार को आवश्यक आर्थिक सहायता, दुर्घटनाकारी ट्रक चालक की गिरफ्तारी तथा इस राजमार्ग को चौड़ा करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में साइंटिफिक टीम ने पहुंचकर भी घटनास्थल का जायजा लिया और आक्रोशित लोगों ने मृतकों के परिवार न पहुंचने तक शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया।

    एसडीपीओ के समझाने-बुझाने के बाद लोग हुए शांत

    बाद में सूचना पाकर तीनो मृतकों के परिवार वाले रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने मृतकों की पहचान की। बाद में एसडीपीओ द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद पुलिस द्वारा तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए झारसुगुड़ा भिजवाने की व्यवस्था की गई।

    ये भी पढ़ें: Odisha News: झारसुगुड़ा में प्रतिबंधित मांस की तस्करी को लेकर तनाव, उग्र लोगों ने स्कूटी-घर में जमकर तोड़फोड़ की

    ये भी पढ़ें: Odisha News : कैसे मिलेगा बच्चों को उच्चा शिक्षा? 30 साल बाद भी ओडिशा के इस जिले में सरकारी कॉलेज नहीं