ब्रिटेन से लौटने वालों के लिए ओडिशा सरकार ने जारी की एसओपी, रहना होगा 14 दिन क्वारंटाइन
ब्रिटेन में कोरोना वायरस नए रूप में तेजी फैलने के कारण वहां से ओडिशा आने वाले लोगों के लिए सरकार ने एसओपी जारी की है। इन यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही जांच होगी और उसके बाद इन्हें 14 दिन क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा।
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ब्रिटेन में कोरोना वायरस नए रूप में तथा तेजी से फैलने के कारण ओडिशा सरकार ने यहां से आने वाले लोगों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है। केंद्र सरकार द्वारा आज इस संदर्भ में एसओपी जारी किए जाने के बाद ओडिशा सरकार ने भी समान रूप से एसओपी जारी की है।
भुवनेश्वर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा झाड़सुगुड़ा हवाई अड्डा के अधिकारियों के साथ बीएमसी कमिश्नर एवं झारसुगुड़ा जिला प्रशासन को भी सतर्कता बरतने के साथ इस संदर्भ में कदम उठाने के लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप कुमार महापात्र ने इस संदर्भ में आज एसओपी जारी करते हुए कहा है कि पिछले 14 दिन में ब्रिटेन से लौटने वाले सभी लोग अपनी मर्जी से फार्म भरेंगे। ब्रिटेन से लौटने वाले व्यक्ति की यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर उन्हें इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में रहना होगा। यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो भी उस व्यक्ति को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह पर राज्य सरकार ने आज यह निर्देशनामा जारी किया है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में नए कोरोना स्ट्रेन को देखते हुए यूरोपीय और मिडिल ईस्ट के देशों से भारत लौट रहे यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। जिससे इस वायरस का भारत में फैलने से रोका जा सके। कोरोना के ए
नए स्ट्रेन को देखते हुए ऑस्ट्रिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, तुर्की, कनाडा, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और इस्राइल भी ब्रिटेन आने जाने वाली उड़ानों पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। ब्रिटिश सरकार ने भी इस बारे में चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार वायरस का ये नया स्ट्रेन बेहद खतरनाक है और नियंत्रण से बाहर है। ये मौजूदा कोरोना वायर से 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। लंदन और दक्षिण इंग्लैंड में इसके तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।