Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: स्वास्थ्य विभाग ने 50 दुकानों पर की छापेमारी; बासी दूध व बर्फ सहित ये सामान किया बरामद

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 06:46 PM (IST)

    शनिवार को कटक नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने नया बाजार इलाके में मौजूद खाद्य पदार्थ की दुकान पर छापेमारी की और इस छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बासी खाना बासी दही बर्फ आदि को जब्त किया गया। बता दें कि इलाके में मौजूद लस्सी मिठाई नाश्ते की दूकान पर सीएमसी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह छापेमारी की।

    Hero Image
    स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य पदार्थ की 50 दुकानों पर की छापेमारी

    संवाद सहयोगी, कटक। Health Department Team Raid On 50 Shop: कटक नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नया बाजार इलाके में मौजूद खाद्य पदार्थ की दुकान पर छापेमारी की गई। शनिवार की शाम से शुरु होने वाली इस छापेमारी में बासी खाना, बासी दही, बर्फ आदि को जब्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस इलाके में मौजूद लगभग 50 से अधिक दुकानों पर यह छापेमारी चली। उस इलाके में मौजूद लस्सी, मिठाई, नाश्ते की दूकान आदि पर सीएमसी स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से यह छापेमारी की गई।

    ये सामान किया गया बरामद

    इस छापेमारी में कुल 15 किलो से अधिक दही, 30 किलो से अधिक बर्फ एवं 20 किलो से अधिक खाना नष्ट किया गया। जांच के दौरान नियम उल्लंघन कर कारोबार करने वाले व्यापारियों से कुल 5 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।

    कटक नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सत्यव्रत महापात्र की अध्यक्षता में चली इस छापेमारी में कटक नगर निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रश्मिता बेहेरा एवं अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।

    नष्ट किए गए खाद्य पदार्थ

    नया बाजार इलाके में मौजूद विभिन्न खाद्य पदार्थ की दुकानों में से निम्न मान का खाना जब्त किए जाने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया और सभी व्यापारियों को शख्त चेतावनी दी गई है।

    आगे ऐसा न करने के लिए कहते हुए उन्हे छोड़ दिया गया। इसके अलावा सभी दुकान के मालिकों को फूड लाइसेंस प्राप्त करने के लिए भी जागरूक किया गया।

    ये भी पढ़ें-

    Naxalite Women Arrested: ओडिशा पुलिस के हत्थे चढ़ी नक्सली महिला, 12 अप्रैल को हुई मुठभेड़ के बाद से थी फरार

    Odisha Tiger Reserve Fire: ओडिशा टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी आग, बुझाने के लिए युद्ध स्तर पर ऑपरेशन जारी