Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ratan Tata को मिला KISS मानवतावादी सम्मान, टाटा बोले 'यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण'

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 06:18 PM (IST)

    सोमवार को प्रसिद्ध उद्योगपति टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा को प्रतिष्ठित 2021 से नवाजा गया। इस सम्मान समारोह में उन्हें कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक एवं कंधमाल लोकसभा सांसद शिक्षाविद प्रो.अच्युत सामंत ने सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह मुंबई में टाटा के निजी आवास पर आयोजित किया गया। इस समारोह में टाटा समूह के अध्यक्ष एन.चंद्रशेखरन और तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

    Hero Image
    Ratan Tata को मिला KISS मानवतावादी सम्मान

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Ratan Tata received KISS Humanitarian Award: प्रसिद्ध उद्योगपति टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा को प्रतिष्ठित कीस मानवतावादी सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। सोमवार को मुंबई में उनके निजी आवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।

    इस सम्मान समारोह में उन्हें कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक एवं कंधमाल लोकसभा सांसद शिक्षाविद प्रो.अच्युत सामंत ने सम्मानित किया।यह सामाजिक विकास और अनुकरणीय कॉर्पोरेट नेतृत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की एक महत्वपूर्ण मान्यता है।

    समारोह में ये लोग रहे उपस्थित

    इस समारोह में टाटा समूह के अध्यक्ष एन.चंद्रशेखरन और तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह सम्मान केआईआईटी और केआईएसएस के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत द्वारा प्रदान किया गया। स्वास्थ्य कारणों से, टाटा सार्वजनिक उपस्थिति से बच रहे हैं, जिसके कारण उनके घर पर समारोह की निजी व्यवस्था की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 में की गई थी इस सम्मान की घोषणा 

    आमतौर पर प्रशंसा स्वीकार करने में संकोच करने वाले रतन टाटा, केआईएसएस मानवतावादी सम्मान के महत्व को पहचानते हुए, डॉ. अच्युत सामंत के व्यक्तिगत अनुरोध के बाद इस सम्मान को स्वीकार करने के लिए सहमत हुए।

    इस सम्मान की घोषणा 2021 में की गई थी, लेकिन तब कोविड महामारी के कारण यह सम्मान रतन टाटा प्राप्त करने में असमर्थ थे। अपनी स्वीकृति में टाटा ने केआईएसएस और इसके संस्थापक डॉ. सामंत के प्रति आभार व्यक्त किया।

    रतन को लेकर ये बोले डॉ. सामंत

    उन्होंने कहा है कि मैं यह सम्मान पाकर बेहद खुश हूं।यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण है। डॉ. सामंत ने कहा है कि रतन टाटा भारत में एक सम्मानित नाम है, और वह वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं। आज उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। रतन टाटा के सामाजिक कार्य और नेतृत्व ने मुझे बचपन से ही प्रभावित किया है।

    मेरे पिता टाटा कंपनी के कर्मचारी थे। तब से, मैं रतन टाटा का सम्मान करता हूं और उन्हें पसंद करता हूं।जब मैं सिर्फ चार साल का था,मेरे पिता की एक ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई। 2008 में डॉ. अच्युत सामंता द्वारा शुरू किया गया, केआईएसएस मानवतावादी सम्मान केआईआईटी और केआईएसएस का सर्वोच्च सम्मान है, जो दुनिया भर में मानवीय कार्यों की भावना को मूर्त रूप देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को मान्यता देने के लिए समर्पित है।

    40000 छात्रों ने रतन टाटा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

    इस प्रतिष्ठित सम्मान के पिछले प्राप्तकर्ताओं में वैश्विक नेताओं का एक विविध समूह, नोबेल पुरस्कार विजेता और विभिन्न क्षेत्रों के उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल हैं, जो इस पुरस्कार की व्यापक अंतरराष्ट्रीय अपील और सम्मान को प्रदर्शित करते हैं। इस अवसर पर केआईएसएस के लगभग 40,000 छात्रों ने रतन टाटा के स्वस्थ, लंबे और रोग मुक्त जीवन की कामना की।

    ये भी पढ़ें-

    पुरी जगन्‍नाथ मंदिर में पड़े खून के छींटे, आरती रोककर तुरंत कराया गया महाप्रभु को महास्‍नान; पढ़ें पूरी खबर

    Odisha News: स्वास्थ्य विभाग ने 50 दुकानों पर की छापेमारी; बासी दूध व बर्फ सहित ये सामान किया बरामद

    comedy show banner
    comedy show banner