Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं महामहिम राष्‍ट्रपति, रायरंगपुर में तीन नई ट्रेनों का करेंगी उद्घाटन

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 08:40 AM (IST)

    राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा आने वाली हैं। इस दौरान वह 21 नवंबर को रायरंगपुर में तीन नई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगी। ये तीन नई ट्रेनें बादामपहाड़/रायरंगपुर स्टेशन से होकर चलेंगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के गृह क्षेत्र रायरंगपुर और बादामपहाड़ स्टेशनों के लिए एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें चलाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी।

    Hero Image
    देश की महामहिम राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 नवंबर को रायरंगपुर में तीन नई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगी। ये तीन नई ट्रेनें बादामपहाड़/रायरंगपुर स्टेशन से होकर चलेंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर 20 नवंबर को ओडिशा आने वाली हैं। अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इन तीनों ट्रेनों का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति के गृह क्षेत्र रायरंगपुर और बादामपहाड़ स्टेशनों के लिए एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें चलाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली ट्रेन

    रेलवे सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति नई ट्रेन का उद्घाटन करने वाली हैं। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद वह ट्रेन से यात्रा करेंगी।

    पहली ट्रेन शालीमार (कोलकाता)-बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस है, जो शालीमार से हर शनिवार को रात 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.40 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी।

    इसी तरह वापसी में ट्रेन हर रविवार को बादामपहाड़ से रात 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे शालीमार पहुंचेगी। यह ट्रेन बहलादा रोड, अंलाजोरी और रायरंगपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

    दूसरी ट्रेन

    दूसरी ट्रेन बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस है। यह हर रविवार को सुबह 6.10 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 11.40 बजे राउरकेला पहुंचेगी।

    वापसी में यह ट्रेन राउरकेला से प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी और शाम 7.25 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी। ट्रेन रायरंगपुर, अंलाजोरी और बहालदा रोड पर रुकेगी।

    तीसरी ट्रेन

    इसी तरह से तीसरी ट्रेन टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। रविवार के अलावा यह ट्रेन हर दिन सुबह 9.55 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी।

    वापसी में यह ट्रेन रविवार को छोड़कर दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 3.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन अंलाजोरी, रायरंगपुर और कुलडीहा स्टेशनों पर रुकेगी। वर्तमान समय में बादामपहाड़ एवं टाटानगर के बीच रायरंगपुर स्टेशन होते हुए दो यात्रीवाही ट्रेन यातायात कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Odisha Air Pollution: दिवाली की आतिशबाजी ने बिगाड़ी भुवनेश्वर की हवा, खतरनाक स्तर पर AQI; सांस लेना हुआ मुश्किल

    यह भी पढ़ें: आवारा कुत्‍तों ने नोंच-नोंचकर उड़ाई नवजात बच्‍ची के शव की दावत, आखिर किसने मासूम को किया दर्दनाक मौत के हवाले? जांच जारी