कटक से BJD उम्मीदवार प्रकाश चंद्र बेहेरा ने भरा पर्चा, शहर में निकाली मोटरसाइकिल रैली; सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
Odisha Politics बारबाटी कटक विधानसभा चुनाव क्षेत्र से बीजू जनता दल के उम्मीदवार प्रकाश चंद्र बेहेरा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल रैली भी निकाली। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कटक से उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है। बेहेरा ने कहा कि चूंकि वह यहीं के रहने वाले हैं इसलिए इस शहर कोअच्छे से जानते हैं।
संवाद सहयोगी, कटक। बारबाटी कटक विधानसभा चुनाव क्षेत्र से बीजू जनता दल के उम्मीदवार बनने वाले प्रकाश चंद्र बेहेरा ने बुधवार को अपना नामांकन पर्चा भरा है। अपने समर्थकों के साथ एक विशाल शोभायात्रा में प्रकाश चंद्र बेहेरा कटक के उप जिलाधीश ज्योति शंकर राय के दफ्तर में पहुंचने के बाद रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर उनके समक्ष चार सेट नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
प्रकाश चंद्र बेहेरा ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
नामांकन पर्चा भरने से पहले प्रकाश चंद्र बेहेरा प्रभु महावीर का आशीर्वाद लेने के बाद दोलमुंडाई चौक से एक मोटरसाइकिल रैली निकाली। इस मोटरसाइकिल रैली में सैकड़ो की तादात में युवा बीजद के कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए।
फिर यह शोभायात्रा गौरीशंकर पार्क के पास खत्म हुई। इस शोभायात्रा में कटक मेयर सुभाष सिंह,राज्यसभा सांसद देवाशिष सामंतराय, पूर्व मेयर सौमेंद्र घोष एवं बीजू जनता दल के अन्य कई नेता तथा सैंकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए।
कटक से मुझे मिल रहा अच्छा समर्थन: प्रकाश चंद्र बेहेरा
गौरी शंकर पार्क से उप जिलाधीश कार्यालय तक पैदल शोभायात्रा निकाली गई। बीजू जनता दल के तमाम कार्यकर्ता पार्टी का झंडा फहराते हुए तथा नारेबाजी करते हुए उप जिलाधीश कार्यालय तक पहुंचे।
फिर अपने चंद समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंचकर प्रकाश चंद्र बेहेरा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
उन्होंने इस मौके पर मीडिया से कहा कि कटक में मुझे काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है। मैं भी कटक का मूल निवासी हूं। मेरे बुजुर्ग यहां पर रहते थे और मैं इस शहर के लोगों को काफी सालों से जानता हूं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।