Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटक से BJD उम्‍मीदवार प्रकाश चंद्र बेहेरा ने भरा पर्चा, शहर में निकाली मोटरसाइकिल रैली; सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

    Updated: Wed, 01 May 2024 03:45 PM (IST)

    Odisha Politics बारबाटी कटक विधानसभा चुनाव क्षेत्र से बीजू जनता दल के उम्मीदवार प्रकाश चंद्र बेहेरा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्‍होंने एक मोटरसाइकिल रैली भी निकाली। मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि कटक से उन्‍हें अच्‍छा समर्थन मिल रहा है। बेहेरा ने कहा कि चूंकि वह यहीं के रहने वाले हैं इसलिए इस शहर कोअच्‍छे से जानते हैं।

    Hero Image
    बारबाटी कटक से बीजद के उम्मीदवार प्रकाश चंद्र बेहेरा ने दाखिल किया नामांकन

    संवाद सहयोगी, कटक। बारबाटी कटक विधानसभा चुनाव क्षेत्र से बीजू जनता दल के उम्मीदवार बनने वाले प्रकाश चंद्र बेहेरा ने बुधवार को अपना नामांकन पर्चा भरा है। अपने समर्थकों के साथ एक विशाल शोभायात्रा में प्रकाश चंद्र बेहेरा कटक के उप जिलाधीश ज्योति शंकर राय के दफ्तर में पहुंचने के बाद रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर उनके समक्ष चार सेट नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकाश चंद्र बेहेरा ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

    नामांकन पर्चा भरने से पहले प्रकाश चंद्र बेहेरा प्रभु महावीर का आशीर्वाद लेने के बाद दोलमुंडाई चौक से एक मोटरसाइकिल रैली निकाली। इस मोटरसाइकिल रैली में सैकड़ो की तादात में युवा बीजद के कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए।

    फिर यह शोभायात्रा गौरीशंकर पार्क के पास खत्म हुई। इस शोभायात्रा में कटक मेयर सुभाष सिंह,राज्यसभा सांसद देवाशिष सामंतराय, पूर्व मेयर सौमेंद्र घोष एवं बीजू जनता दल के अन्य कई नेता तथा सैंकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए।

    कटक से मुझे मिल रहा अच्‍छा समर्थन: प्रकाश चंद्र बेहेरा

    गौरी शंकर पार्क से उप जिलाधीश कार्यालय तक पैदल शोभायात्रा निकाली गई। बीजू जनता दल के तमाम कार्यकर्ता पार्टी का झंडा फहराते हुए तथा नारेबाजी करते हुए उप जिलाधीश कार्यालय तक पहुंचे।

    फिर अपने चंद समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंचकर प्रकाश चंद्र बेहेरा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

    उन्होंने इस मौके पर मीडिया से कहा कि कटक में मुझे काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है। मैं भी कटक का मूल निवासी हूं। मेरे बुजुर्ग यहां पर रहते थे और मैं इस शहर के लोगों को काफी सालों से जानता हूं।

    बडंबा में देवी प्रसाद मिश्र ने भरा पर्चा

    जिस प्रकार से लोग मुझे बारबाटी चुनाव क्षेत्र में स्वागत सम्मान कर रहे हैं। मुझे लग रहा है कि मैं निश्चित तौर पर इस चुनाव में अच्छी जीत हासिल करूंगा और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार को मजबूती दिलाने में सफल रहूंगा।

    ठीक उसी प्रकार मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन बडंबा विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए बीजद उम्मीदवार बनने वाले देवी प्रसाद मिश्र ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

    एक विशाल शोभायात्रा में नरसिंहपुर के जगन्नाथ मंदिर से निकल कर वह भटारीका मंदिर में मां का दर्शन प्राप्त किया। फिर बडंबा गांधी चौक में गांधी के प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात शोभायात्रा में उप जिलाधीश कार्यालय के समक्ष पहुंचे।

    वहां पर रिटर्निंग ऑफिसर प्रशांत कुमार तराई को वह अपना नामांकन पत्र सौंपे। इस मौके पर उनके साथ कटक लोकसभा क्षेत्र के बीजद उम्मीदवार संतृप्त मिश्र भी मौजूद थे।

    बांकी से मालबिका ने दाखिल किया नामांकन

    इसके अलावा बांकी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से एसयूसीआई कम्युनिस्ट की ओर से मालबिका सामल उप जिलाधीश तथा रिटर्निंग अधिकारी देवी प्रसाद मोहंती के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

    सबसे पहले बांकी में मां चार्चिकाई के दर्शन प्राप्त करने के पश्चात एक शोभा यात्रा में बांकी शहर का परिक्रमा करने के बाद उन्‍होंने नामांकन भरा। उनके साथ कटक लोकसभा क्षेत्र से सीसीआई कम्युनिस्ट के उम्मीदवार बनने वाले राजकिशोर मालिक भी मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें: 

    हवा में दुश्‍मनों के परखच्‍चे उड़ाने के लिए तैयार स्मार्ट मिसाइल, टेस्टिंग में टारगेट को किया ध्‍वस्‍त

    Online Fraud Alert: साइबर ठगों ने बदला लूट का तरीका, ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर पुलिस ने लोगों को किया सतर्क

    comedy show banner