Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Odisha News: ओडिशा में जादू-टोना के शक में ग्रामीणों का बाप-बेटे पर हमला, 3 की मौत; हिरासत में 12 लोग

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 10:59 AM (IST)

    ओडिशा में टोना-टोटका के संदेह में तीन लोगों की हत्या होने की सूचना मिली है।गंजाम जिले के धराकोट ब्लॉक के बड़गड़ थाना अंतर्गत खालीपल्ली गांव में टोना-टोटका के संदेह में ग्रामीणों के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई है जबकि पिता-पुत्र की जोड़ी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    ओडिशा में जादू-टोना के संदेह में हमला (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में टोना-टोटका के संदेह में तीन लोगों की हत्या होने की सूचना मिली है। गंजाम जिले के धराकोट ब्लॉक के बड़गड़ थाना अंतर्गत खालीपल्ली गांव में टोना-टोटका के संदेह में ग्रामीणों के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। वहीं, हमला होने पर पिता-पुत्र ने भी पलटवार किया था, इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन लोगों को गंभीर हालत में धराकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को देखते हुए गांव में पुलिस बल की दो प्लाटून तैनात कर दी गई है और अब तक 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले टोना-टोटका के संदेह में ग्रामीणों ने गांव के चार परिवारों पर प्रतिबंध लगाते हुए उनका बहिष्कार करते हुए उनकी पिटाई की थी।

    घटना के संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। हालांकि, दो परिवार डर के मारे गांव छोड़कर बाहर चला गया था।

    घटना के छह माह बाद दोनों परिवार पुलिस की मदद से ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद गांव लौटे। इसके बाद से ही ग्रामीणों और उक्त परिवार के बीच झगड़ा लगा रहता था, जिसका नतीजा मंगलवार रात को देखने को मिला।

    रविवार रात को खदाल बेहरा द्वारा गांव में गाली-गलौज को लेकर बहस शुरू हुई। बहस के दौरान, उनके बेटे रत्नाकर बेहरा ने अचानक ग्रामीणों पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

    गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बचा लिया गया और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि, एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    उधर, ग्रामीणों के हमले में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।

    इसे देखते हुए गांव में पुलिस की दो प्लाटून तैनात कर दी गई हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।