Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडीशा ओलंपिक संघ को मिला तोहफा! राज्य सरकार ने फिर से लीज पर दी बारबाटी स्टेडियम की जमीन

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 03:50 PM (IST)

    बारबाटी स्टेडियम की जमीन ओडीशा ओलंपिक संघ को एक बार फिर से लीज पर मिल गई है और इसके चलते स्टेडियम के विकास कार्य में किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी। बता दें कि राज्य सरकार कैबिनेट में बारबाटी स्टेडियम के कुल 20 एकड़ की जमीन को हर एक एकड़ के लिए 1 रूपये के हिसाब से दोबारा से लीज पर दिया गया है।

    Hero Image
    पत्रकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद अर्पण करते हुए ओडिशा ओलंपिक संघ, ओडिशा क्रिकेट संघ के पदाधिकारी।

    संवाद सहयोगी, कटक। ओडीशा ओलंपिक संघ को फिर से बारबाटी स्टेडियम की जमीन को लीज में दी गई है। इसके चलते स्टेडियम का विकास कार्य में अब किसी भी तरह की रुकावट नहीं आएगा।

    इसके द्वारा लंबे 35 साल की प्रतीक्षा का अंत हुई है। राज्य सरकार कैबिनेट में बारबाटी स्टेडियम के कुल 20 एकड़ की जमीन को हर एक एकड़ के लिए 1 रूपये के हिसाब से फिर से लीज में दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलंपिक संघ को 40 साल के लिए जमीन मिली लीज पर

    ओडीशा ओलंपिक संघ को 40 साल के लिए यह जमीन लीज में प्रदान की गई है। ओडीशा में खेल के विकास के लिए तथा बारबाटी स्टेडियम के विकास में यह निश्चित तौर पर उल्लेखनीय घटना है।

    इसके चलते ओडीशा ओलंपिक संघ के सचिव अभिजीत पाल, ओडिशा फुटबॉल संघ के सचिव आशीर्वाद बेहेरा, ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय बेहेरा प्रमुख शनिवार की शाम को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में गण माध्यम को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 5टी के अध्यक्ष वी.के पांडियन को धन्यवाद अर्पण किया है।

    साल 2023 में बारबारी स्टेडियम का हुआ था शिलान्यास

    बता दें कि राज्य सरकार बारबाटी स्टेडियम की जमीन को वर्ष 1950 में 1 रूपये के हिसाब से 20 एकड़ जमीन को लीज में दिया था। वर्ष 1989 में नवीकरण न होने के कारण वह लीज रद्द हो गई थी। बाद में उसकी नवीकरण नहीं किया गया था।

    ओडीशा ओलंपिक संघ की ओर से उसके लिए बार-बार प्रयास की जा रही थी, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हुई थी। फिर पिछले 27 फरवरी को बारबाटी स्टेडियम के नवीकरण कार्य के लिए शिलान्यास की गई थी।

    राज्य सरकार को दिया धन्यावाद

    मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बारबाटी स्टेडियम के इतिहास को सुरक्षित रखते हुए उसे एक विश्व स्तरीय स्टेडियम में तब्दील करने के लिए घोषणा की थी और इस बीच राज्य सरकार की ओर से ओडिशा ओलंपिक संघ को बारबाटी स्टेडियम की जमीन को फिर से लीज में दी गई है। इसके चलते ओडीशा ओलंपिक संघ, ओडिशा क्रिकेट संघ ने खुशी जताते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद अर्पण किया है।

    ये भी पढ़ें- SCB मेडिकल में दोबारा दो दलाल दबोचे, पुलिस ने कोर्ट में किए पेश... भेजे गए जेल

    ये भी पढ़ें- जानें ओडिशा में किस दिन होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव, यहां पढ़ें मतदान की तारीख... सभी सीटों के नाम

    comedy show banner