Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJD ने 9 लोकसभा और 72 विधानसभा सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार, ये नेता होंगे आमने-सामने; देखें लिस्‍ट

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 03:22 PM (IST)

    Lok Sabha Election ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल ने 9 लोकसभा एवं 72 विधानसभा सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों का एलान कर दिया है। इसकी घोषणा बीजद सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की है। लोकसभा सीट से धर्मेन्द्र प्रधान के खिलाफ बीजद ने अपने सबसे मजबूत नेता संगठन मंत्री प्रणव प्रकाश दास को उम्मीदवार बनाया है। इस बार की सूची में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।

    Hero Image
    BJD ने 9 लोकसभा और 72 विधानसभा सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में सत्तापक्ष एवं प्रतिपक्ष के बीच गठबंधन की अटकलें खत्म होने के बाद पहले प्रतिपक्ष भाजपा एवं फिर सत्तापक्ष बीजू जनता दल ने अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार दिया है। बीजू जनता दल की तरफ से बीजद सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज ओडिशा की 9 लोकसभा एवं 72 विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन नेताओं में होगी कांटे की टक्‍कर

    बीजद की इस सूची में दो बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं इसमें से सबसे पहला नाम बीजद के संगठन मंत्री प्रणव प्रकाश दास का है।

    प्रणव प्रकाश दास को बीजद सुप्रीमो ने सम्बलपुर से धर्मेन्द्र प्रधान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। प्रणव प्रकाश दास बीजद में नंबर दो के नेता माने जाते हैं।

    प्रणव प्रकाश दास जाजपुर जिले से आते हैं, मगर पार्टी ने उन्हें सम्बलपुर लोकसभा सीट से धर्मेन्द्र प्रधान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है।

    वहीं, भुवनेश्वर में बीजद सुप्रीमो ने कांग्रेस के भुवनेश्वर जटनी विधानसभा से वरिष्ठ विधायक सूर राउतराय के बेटे मन्मथ राउतराय को चुनाव मैदान में उतारा है। मन्मथ राउत आज ही बीजू जनता दल में शामिल हुए हैं।

    लोकसभा चुनाव में आमने-सामने होंगे धर्मेंद्र प्रधान और प्रणव प्रकाश दास। फाइल फोटो

    ये हैं बीजद के 9 लोकसभा उम्मीदवार

    लाेकसभा सीट उम्मीदवार
    संबलपुर प्रणव प्रकाश दास
    भुवनेश्वर मन्मथ राउतराय
    कालाहांडी लंबोदर निआल
    मयूभंज सुदाम मरांडी
    केंद्रपाड़ा अंशुमान महांति
    सुंदरगढ़ दिलीप तिर्की
    नवरंगपुर प्रदीप मांझी
    कोरापुट कौशल्या हिक्का
    आसिका रंजिता साहू

    इसके अलावा 72 विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार के नाम की भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घोषित किया है। इसमें से अधिकांश उम्मीदवारों को रिपीट किया गया है।

    ये हैं बीजू जनता दल के 72 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार

    विधानसभा क्षेत्र (सीट) उम्मीदवार
    बिषम कटक जगन्नाथ सारका
    गुणुपुर रघुनाथ गमांगो
    रायगड़ा अनुसाया मांझी
    बरगढ़ देवेश आचार्य
    बीजूपुर रीता साहू
    अताबिरा स्नेहागिनी छुरिया
    भटली सुशांत सिंह
    जलेश्वर अश्विनी पात्र
    बस्ता सुभाषिनी जेना
    भंडारी संजीव मलिक
    भद्रक प्रफुल्ल सामल
    वासुदेव बिष्णुब्रत राउतराय
    धामनगर संजय दास
    चांदबाली ब्योमकेश राय
    बिंझारपुर प्रमिला मलिक
    धर्मशाला प्रणव बलवंतराय
    जाजपुर सुजाता साहू
    सुकींदा प्रीतिरंजन घड़ेई
    ढेंकानाल सुधीर सामल
    कामख्यानगर प्रफुल्ल मलिक
    परजंग नृरसिंह साहू
    पाललहड़ा मुकेश पाल
    छेंडीपदा सुशांत कुमार बेहरा
    सोनपुर निरंजन पुजारी
    लोईसिंघा निहार बेहरा
    पाटनागढ़ सरोज मेहर
    बलांगीर कलिकेश नारायण सिंह देव
    टिटिलागढ़ टुकुनी साहू
    नुआपड़ा राजेंद्र ढोलकिया
    उमरकोट नवीना नायक
    झरीगांव रमेश मांझी
    नवरंगपुर कौशल्या प्रधानी
    डाबूगांव मनोहर रंधारी
    लांजीगढ़ प्रदीप दिशारी
    जूनगढ़ दिव्यशंकर मिश्र
    धर्मगढ़ पुष्पेंद्र सिंहदेव
    भवानीपाटना लतिका नायक
    जी. उदयगिरी सलुजा प्रधान
    कंटामाल महिधर राणा
    बौद्ध प्रदीप अमात
    बड़ंबा देबी प्रसाद मिश्रा
    बांकी देबी त्रिपाठी
    कटक चौद्वार सौविक बिस्वाल
    आठगढ़ रणेंद्र प्रताप स्वांई
    नियाली प्रमोद मलिक
    कटक सदर चंद्र सारथी बेहरा
    पाटकुरा अरविंद महापात्र
    अउल प्रताप देव
    राजनगर ध्रुव साहू
    महाकालपड़ा अतनु सब्यसाची नायक
    पुरी सुनील मोहंती
    ब्रह्मगिरी उमा सामंतराय
    सत्यवादी संजय दासवर्मा
    पिपिली रुद्रप्रताप महारथी
    जटनी बिभूति बलवंतराय
    रणपुर सत्यनारायण प्रधान
    दसपल्ला रमेश बेहरा
    नयागढ़ अरुण साहू
    भंजनगर बिक्रम केशरी आरुख
    पोलसरा श्रीकांत साहू
    कविसूर्य नगर लतिका प्रधान
    छत्रपुर सुभाष बेहरा
    सोरड़ा संघमित्रा स्वांई
    हिंजिली नवीन पटनायक
    गोपालपुर बिक्रम पंडा
    दिगपहंडी बिप्लब पात्र
    चिकिटी चिन्मय नंदा
    कोटपाड़ चंद्रशेखर मांझी
    कोरापुट रघुराम
    मालकानगिरी मानस मडकामी
    घसीपुर बद्रीनारायण पात्र
    पाटणा जगन्‍नाथ नायक

    यह भी पढ़ें: Elections 2024: ओडिशा में विधानसभा चुनाव की जमकर तैयारी, राउरकेला व रघुनाथपाली के दावेदारों ने कसी कमर

    यह भी पढ़ें: ओडिशा में डूबने से दस की मौत, होली खेलने के बाद तालाब व नहर में नहाते वक्‍त हुआ हादसा