Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में आज भी जारी रहेगा हीट वेव: छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कुछ हिस्‍सों में कालबैसाखी की है संभावना

    Odisha Heatwave Alert ओडिशा में झुलसाती धूप अधिक तापमान और गर्म हवा के थपेड़ों से जीना बेहाल हो गया है। खासकर पश्चिम ओडिशा में स्थिति अधिक खराब है। यहां हीट वेव के चलते एक ही दिन में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। अप्राकृतिक मौतों की संख्या में वृद्धि चिंता का कारण बन गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

    By Sheshnath Rai Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 31 May 2024 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    ओडिशा में आज भी जारी रहेगा रहेगा हीट वेब: छह जिलों में आरेंज,10 जिलों में पीली चेतावनी

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Heatwave Alert : ओडिशा में असहनीय उमस भरी गर्मी से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर पश्चिम ओडिशा में स्थिति बेहाल हो गई है। आलम यह है कि पश्चिम ओडिशा में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम की इस तरह बेरूखी को देखते हुए क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य में भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है। हिट वेव के साथ उमश भरी रात एवं तटीय क्षेत्र में आर्द्रता की स्थिति जारी रहने की चेतावनी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ जगहों पर कालबैसाखी की है संभावना

    झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर, बौद्ध, कंधमाल और बलांगीर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।सुंदरगढ़, देवगढ़, केंदुझर, खुर्दा, गंजाम, गजपति, बरगढ़, नुआपड़ा, कालाहांडी और मालकानगिरी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर कालाबैसाखी की भी संभावना है।

    अप्राकृतिक मौतों की संख्या में लगातार इजाफा

    मौसम की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्रा ने कहा है कि अब तक पश्चिमी ओडिशा से 16 मौतें हुई हैं।

    अब तक राउरकेला में 10, सुंदरगढ़ में चार और झारसुगुड़ा में दो लोगों की मौत हो चुकी है। सभी मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

    लोक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नीलकंठ मिश्रा ने बताया कि अप्राकृतिक मौत की संयुक्त जांच राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।

    दूसरी ओर, यह ज्ञात नहीं है कि अप्राकृतिक मौत स्ट्रोक के कारण हुई थी या अन्य कारण थे। अप्राकृतिक मौतों की संख्या में वृद्धि चिंता का कारण बन गई है।

    ये भी पढ़ें: 

    Odisha Heatwave Deaths : ओडिशा में आफत की गर्मी, इस जिले में हीट वेव का कहर; एक ही दिन में 19 मरे

    पुरी पटाखा हादसा : CM पटनायक ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने का एलान