Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ट्रैफिक सिग्‍नल तोड़ने वालों की खैर नहीं! लाइसेंस होगा कैंसिल, गाड़ी कोर्ट में कर दिया जाएगा चालान

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 01:14 PM (IST)

    ओडिशा की राजधानी भुवनेश्‍वर में अब ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों के प्रति अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। यदि ऐसा करते हुए आप पकड़े गए तो ना सिर्फ आपके वाहन को जब्त कर कोर्ट चालान किया जाएगा बल्कि आपके ड्राइविंग लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी भुवनेश्वर ट्रैफिक डीसीपी पी.के.राउत ने दी है। यह नया अभियान कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से शुरू किया गया है।

    Hero Image
    भुवनेश्‍वर में ट्रैफिक सिग्नल तोड़े तो रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस, जब्त किए जाएंगे वाहन।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के आदी हैं तो सावधान हो जाइये। क्योंकि यदि ऐसा करते हुए अगर आप पकड़े गए तो ना सिर्फ आपके वाहन को जब्त कर कोर्ट चालान किया जाएगा बल्कि आपके ड्राइविंग लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी भुवनेश्वर ट्रैफिक डीसीपी पी.के.राउत ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

    भुवनेश्वर ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पोस्ट पर रहने वाले रेड सिग्नल को पार करने वाले का केवल तीन महीने तक ड्राइविंग लाइसेंस को ही रद्द नहीं किया जाएगा, बल्कि उक्त व्यक्ति को कोर्ट चालान किया जाएगा।

    ट्रैफिक जागरूकता को जोरदार करने के साथ ही यह नया अभियान कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से शुरू किया गया है। इस क्रम में बार-बार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।

    इस वजह से उठाया गया जरूरी कदम

    राजधानी के प्रवेश पथ तथा भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक चौक पर पहले इस नियम को सख्ती के साथ अनुपालन किया जाएगा। इसके बाद इसे पूरी राजधानी में लागू किया जाएगा। केवल इतना ही नहीं गाड़ी के साथ ड्राइविंग लाइसेंस को सीज करते हुए कोर्ट चालान किया जाएगा।

    इसके साथ ही तीन महीने तक डीएल को रद्द कर दिया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि राजधानी भुवनेश्वर में अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग ट्रैफिक सिग्नल को पार करने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होती हैं। इन दुर्घटनाओ को रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से इस तरह का कदम उठाया गया है।

    यह भी पढ़ें: हाई स्‍पीड में चल रही थी बस, अचानक बिगड़ी ड्राइवर की तबीयत और छोड़ दी स्‍टीयरिंग; फिर जो हुआ...

    यह भी पढ़ें: Odisha News: बिजली गिरने से झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जला युवक; मोबाइल चला रही महिला के साथ हुआ ये

    comedy show banner