नदी में नहा रही महिला पर टूट पड़ा खतरनाक जानवर, जबड़े में दबोचकर चीर फाड़ डाला
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक दुखद घटना घटी जहां भितर कनिका राष्ट्रीय उद्यान के पास खारसरोटा नदी में नहाते समय एक 45 वर्षीय महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अनुसार यह घटना राजनगर वन रेंज के तानलाडिया गांव में हुई। शोक संतप्त परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

पीटीआई, केन्द्रपाड़ा। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में सोमवार को मगरमच्छ के हमले में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना भितर कनिका राष्ट्रीय उद्यान के पास राजनगर वन रेंज के अंतर्गत तानलाडिया गांव में हुई। उद्यान के वन रेंज अधिकारी चितरंजन बेउरा ने कहा कि जब महिला खारसरोटा नदी में नहा रही थी, तब मगरमच्छ ने उसे गहरे पानी में खींच लिया।
अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को मुआवजा राशि दी जाएगी। संशोधित मानदंडों के अनुसार, वन विभाग चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शोक संतप्त परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगा।
राष्ट्रीय उद्यान के नजदीकी इलाकों में होने वाले मानव-मगरमच्छ संघर्ष के परिणामस्वरूप पिछले 22 महीनों में 11 लोगों की जान चली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।