Odisha News: बीजद के प्रचार वाहन पर कांग्रेस समर्थकों का हमला, पार्टी ने चुनाव आयोग में की शिकायत
बासुदेवपुर नगर पालिका के वॉर्ड नंबर 17 में बीजू जनता दल (बीजेडी) के चुनाव प्रचार वाहन पर कांग्रेस समर्थकों ने हमला करने का मामले सामने आया है। इस मामले में बीजू जनता दल ने बासुदेवपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अशोक कुमार दास के करीबी सहयोगी रमाकांत डांगुआ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और ज्ञापन सौंपा है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीजू जनता दल ने वासुदेवपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अशोक कुमार दास के करीबी सहयोगी रमाकांत डांगुआ के खिलाफ चुनाव आयोग के सामने शिकायत की है कि उन्होंने बीजद चुनाव प्रचार वाहन पर हमला किया है।
बीजद प्रतिनिधि दल ने मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए कहा है कि बासुदेवपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 में बीजू जनता दल (बीजेडी) के चुनाव प्रचार वाहन पर कांग्रेस समर्थकों ने हमला किया।
दो तीन कांग्रेस समर्थकों ने किया हमला
वाहन चुनाव प्रचार के लिए राधाबल्लवपुर की ओर जा रहा था, जब रमाकांत डांगुआ, जो बासुदेवपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अशोक कुमार दास के करीबी सहयोगी हैं और दो से तीन कांग्रेस समर्थकों ने इसमें बाधा डाली।
इन लोगों ने गाड़ी पर लगे बैनर फाड़ दिये और ड्राइवर पर हमला कर दिया और विरोध करने पर माइक्रोफोन तोड़ दिया। इसके बाद ड्राइवर ने इस घटना की लिखित शिकायत बासुदेवपुर थाने में दर्ज करायी है।
बीजद ने ये क्या कहा
बीजद ने कहा है कि यह घटना न केवल चुनाव प्रचार में शामिल व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है, बल्कि वैध अभियान गतिविधियों को डराने और बाधित करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया को भी कमजोर करती है। यह जरूरी है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।