Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवनेश्वर से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान शुरू, CM ने किया उद्घाटन; पहले दिन विमान से भेजी गई स्पेशल चीज

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 02:57 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान का उद्घाटन किया जो इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित है। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    भुवनेश्वर से अबू धाबी के बीच सीधी उड़ान सेवा का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भुवनेश्वर से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान का उद्घाटन किया।

    भुवनेश्वर से अबू धाबी के लिए यह फ्लाइट सेवा इंडिगो एयरलाइंस के जरिए शुरू की गई है। यह सीधे अबू धाबी की यात्रा करेगी।

    उल्लेखनीय है कि यह उड़ान सेवा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी।इसमें 180 यात्री सफर कर सकते हैं।

    भुवनेश्वर से यात्री सिर्फ चार घंटे में अबू धाबी पहुंचेंगे। इस उड़ान के शुरू होने से ओडिशा से अबू धाबी की यात्रा करने वाले यात्रियों को समय और वित्तीय दोनों दृष्टि से लाभ होगा।

    इसके साथ ही आज भुवनेश्वर से विशाखापट्टनम के लिए उड़ान सेवा भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ यात्रियों को बोर्डिंग पास भी जारी किए।

    मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार की न्यू डेस्टिनेशन पॉलिसी के तहत यह सेवा शुरू की गई है। यह सेवा मध्य पूर्व के देशों के साथ ओडिशा की कनेक्टिविटी का और विस्तार करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापार, पर्यटन, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में भी हमारे संबंध और मजबूत होंगे। विमान की कार्गो सेवा ने आज विभिन्न सब्जियों के साथ 50 टन आम्रपाली आमों का निर्यात किया।

    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सड़क और रेलवे के साथ-साथ हवाई मार्ग से भी संपर्क मुहैया कराने के लिए कदम उठाए हैं। ओडिशा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर से जोड़ने के प्रयास जारी हैं।

    भुवनेश्वर से देहरादून, गाजियाबाद, गोवा, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ और पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ानें शुरू कर दी गई हैं, जबकि झारसुगुड़ा से हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और रायपुर के लिए भी उड़ानें जोड़ दी गई हैं।

    इस दौरान ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहुजा, स्थानीय विधायक बाबू सिंह, पुलिस आयुक्त एस.देवदत्त सिंह, भुवनेश्वर के वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान प्रमुख उपस्थित थे।