'गिरफ्तार कर लो साहब...' बीवी के कैरेक्टर पर शक पर पति ने गला दबाकर की हत्या, खुद पुलिस के पास जाकर किया सरेंडर
Odisha Crime News ओडिशा के अनुगुल जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हद तो तब हो गई जब उसने जुर्म के बाद पुलिस के सामने घुटने टेंक दिए। बताया जा रहा है कि पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध होने के शक में उसने उसकी हत्या की है। मामले की जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, अनुगुल। सोमवार को अनुगुल जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने की चौंकाने वाली घटना के बाद पति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। घटना अनुगुल जिले के कनिहा ब्लॉक अंतर्गत रेंगाली परियोजना क्षेत्र में हुई।
पत्नी को मारकर पति ने कानून के सामने टेके घुटने
शरत खुंटिया नाम के एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी इंदिरा खुंटिया की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शरत खुंटिया ने रेंगाली थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, शरत खुंटिया को अपने से उम्र में बड़ी इंदिरा से प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी। उन दोनों के तीन बच्चे भी हैं।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
अवैध हत्या के शक में की पत्नी की हत्या
हालांकि, उनका अपना खुद का घर न होने के कारण वह दूसरों के घरों के बरामदे में, पेड़ के नीचे, या किसी खाली पड़े जमीन पर अपना जीवन व्यतीत करते थे। पति जीविकोपार्जन के लिए दूसरे प्रदेश चला गया।
बड़ा बेटा लिपुन भी कमाई की आस में परिवार से दूर चला गया। पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि शरत ने अपनी पत्नी इंदिरा के किसी दूसरे आदमी से अवैध संबंध के शक में इंदिरा की हत्या की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।