Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident in Baleshwar: ओडिशा के बालेश्वर में बस और ट्रक में भिड़ंत, छह की मौत; दर्जनों घायल

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 06:59 PM (IST)

    Road Accident in Baleshwar ओडिशा में बालेश्वर के सोरो में बिदु चौराहे के निकट एक ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    ओडिशा के बालेश्वर में बस और ट्रक की भिड़ंत में छह की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बालेश्वर। ओडिशा में बालेश्वर के सोरो में बिदु चौराहे के निकट एक ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। उदला से भुवनेश्वर को जाने वाली बस जैसे ही बालेश्वर के सोरो के बिदू चौराहे के निकट पहुंची कि वहां पर तीव्र गति से आ रहे कोयले से लदे एक मालवाहक ट्रक ने उक्त यात्री बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इस कारण बस पूरी तरह से उलट गई। इस दौरान बस में सवार छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों की माने तो इस बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे। हादसा 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। हादसे में मारे गए लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को सोरो के चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया। गंभीर घायलों को बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता तथा दमकल विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए थे। मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी, क्योंकि काफी लोग बस के नीचे दबे हुए थे। वहीं, पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने सहायता राशि देने की घोषणा की

    जासं, भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले के सोरो में हुई सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक प्रकट किया है। हादसे में मृतक परिवार को दो लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के साथ ही बेहतर ढंग से इलाज करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निर्देश जारी किया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner