Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में शहरी विकास को बढ़ावा 7 नई नगरपालिकाएं और 16 नए NACs गठित

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    ओडिशा सरकार ने शहरी शासन को बेहतर बनाने के लिए सात नई नगरपालिकाओं और 16 नए नोटिफाइड एरिया काउंसिल (एनएसी) के गठन का बड़ा फैसला लिया है। करंजिया बौद्ध भंजनगर समेत सात एनएसी अब नगरपालिकाएं होंगी। लोइसिंघा सोहेला जैसे 16 नए एनएसी बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इन कस्बों के व्यापक विकास की बात कही है।

    Hero Image
    ओडिशा में शहरी विकास को बढ़ावा 7 नई नगरपालिकाएं गठित

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए सात नई नगरपालिकाओं और 16 नए नोटिफाइड एरिया काउंसिल (एनएसी) के गठन की घोषणा की। सरकार का कहना है कि इस कदम से शहरी शासन का दायरा और विस्तृत होगा तथा अधिक कस्बे संगठित नगर प्रशासन के तहत आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई घोषित नगरपालिकाओं में करंजिया (मयूरभंज), बौद्ध (बौद्ध), भंजनगर, आस्का, छत्रपुर, कबिसुर्यनगर और पोलसारा (गंजाम) शामिल हैं। पहले ये सभी एनएसी थे, जिन्हें अब नगरपालिकाओं का दर्जा दिया गया है।

    वहीं 16 नए एनएसी बनाए गए हैं— लोइसिंघा (बलांगीर), सोहेला (बरगढ़), नरसिंहपुर, सालिपुर और बडम्बा (कटक), जगन्नाथप्रसाद और पात्रपुर (गंजाम), गंडिया (ढेंकानाल), चंडीखोल (जाजपुर), नारला और जयपटना (कालाहांडी), टांगी (खुर्दा), बोरीगुमा (कोरापुट), कप्तिपड़ा, रासगोविंदपुर और जशिपुर (मयूरभंज)।

    मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि इन नगरों का व्यापक विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब राज्य में एनएसी की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजना इन कस्बों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर शहरी ढांचे को और मजबूत बनाने की है।

    comedy show banner