Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha School Open: ओडिशा में फिर से खुल रहे विद्यालय, भीषण गर्मी को देखते हुए बदला समय

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 11:59 PM (IST)

    ओडिशा के जन शिक्षा विभाग की बैठक में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है और राज्य के जिला कलेक्टरों को स्कूल का समय बदलने को भी कहा गया है। इसके अनुरूप बालेश्वर के जिलाधिकारी आशीष ठाकरे ने फैसला लिया है कि इसी महीने की 19 जून से सुबह साढ़े छह से साढ़े दस बजे तक बालेश्वर जिला (ओडिशा) के सभी विद्यालय खोले जाएंगे।

    Hero Image
    ओडिशा सरकार ने राज्य के जिला कलेक्टरों को मौसम के हिसाब से स्कूल का समय बदलने को कहा है

     जेएनएन, बालेश्वर। देश के अधिकांश हिस्सों में पड़ रही गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसका असर बच्चों की स्कूली शिक्षा पर भी पड़ा है। वहीं, ओडिशा के जन शिक्षा विभाग की ओर से हुई बैठक में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। राज्य के जिला कलेक्टरों को मौसम के हिसाब से स्कूल खोलने और उसका समय बदलने को भी कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अनुरूप, बालेश्वर के जिलाधिकारी आशीष ठाकरे ने फैसला लिया है कि इसी महीने की 19 तारीख से सुबह 6:30 से 10:30 तक बालेश्वर जिला (ओडिशा) के सभी विद्यालय खोल दिए जाएंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह के समय विद्यालय खोलने का निर्णय बालेश्वर के जिलाधीश आशीष ठाकरे ने लिया है।

    इसको लेकर, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी अपने-अपने जिले में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे।

    मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जिलाधिकारी अपने संबंधित जिलों में मौसम की स्थिति के आधार पर सरकारी, निजी और राज्य सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा करेंगे या कक्षाओं के समय में बदलाव करेंगे।