ओडिशा में इस जगह चला बुलडोजर, तोड़े गए कई मकान; इलाकों में लगा कर्फ्यू
बालेश्वर शहर के कई इलाकों में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों पर जिला प्रशासन ने एक्शन लिया। जिला प्रशासन द्वारा पहले इन इलाकों में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया। इसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। 50 वर्षों से ज्यादा समय से लोग सरकारी जमीन पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा जमाए हुए थे।

जागरण संवाददाता, बालेश्वर। बालेश्वर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार रात 10 बजे अचानक 11 और 12 जनवरी को बालेश्वर शहर के कई गिने चुने इलाकों में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था। शनिवार सुबह जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली, उनके होश उड़ गए। इस दौरान जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाए।
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
बालेश्वर शहर के अरड बाजार, गोला पूल, दर्जी पोखरी, हरिपुर, कश्मीला, फुलाडी ,नया बाजार गेट, सब्जी मंडी इत्यादि इलाके पूरे तरह से कर्फ्यू के चपेट में रहेंगे।
अवैध निर्माण को ध्वस्त करता बुलडोजर
जैसे ही इसकी सूचना उक्त इलाके में रहने वाले लोगों के मिली तो उनके होश उड़ गए। सर्दी का मौसम होने के कारण लोग अपने बिस्तर से उठे भी नहीं थे कि मानो उन पर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश बिजली बनकर गिरा।
जिला प्रशासन की ओर से शनिवार भोर 4 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर अपना घर इत्यादि बनाकर विगत 50 वर्षों से रहने वाले लोगों को मात्र चार घंटे का समय दिया गया।
जिला प्रशासन के ऐलान के बाद सामान ले जाते लोग
जिला प्रशासन की ओर से उक्त इलाके में 10 प्लाटून से ज्यादा पुलिस फोर्स ,चार वरिष्ठ अधिकारी और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति देख लोग समझ गए अब हमारी दाल गलने वाली नहीं है। आज जिला प्रशासन कुछ न कुछ करके ही रहेगा।
लोगों ने अपने घरों से सामान निकालना शुरू किया इसके बाद सुबह 11 बजे से मजिस्ट्रेट और 10 प्लाटून पुलिस फोर्स के उपस्थिति में कर्फ्यू के छाए में बुलडोजर ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया।
सामान लेकर दूसरी जगह जाते लोग
एक के बाद एक करके मुख्यतः गोला पूल इलाके में रहने वाले लोगों के कच्चे और पक्के मकान तास के पत्तों की तरह ढहा दिए गए।
यहां बता दें कि इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी समेत रेलवे के कई आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। कहीं लोगों का गुस्सा न भड़क जाए इसे देखते हुए सुबह से ही इस इलाके में आने जाने वालों पर कड़ी नजर और पाबंदी लगाकर रखी गई थी।
जिला प्रशासन की ओर से इन इलाकों में विगत कई वर्षों से रहने वाले लोगों को कई कई बार सरकारी नोटिस के जरिए इस जगह को खाली करने का निर्देश जारी किया गया था।
जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी यह लोग उस जगह को खाली करने को राजी नहीं थे। आखिरकार जिला प्रशासन को कर्फ्यू का सहारा लेना पड़ा।
रविवार यानी कि 12 जनवरी को भी भोर 4 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने अपने एक्शन से ये स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह के कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले से ही इससे निपटने के इंतजाम कर रखे थे, जिसकी वजह से लोगों कार्रवाई का विरोध नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।