Odisha Crime: दंपत्ति को जिंदा जलाने के मामले 5 साल बाद न्याय, 17 दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा
ओडिशा के जाजपुर जिले में एक जोड़े को जिंदा जलाने के मामले में पीड़ित पक्ष को 5 साल बाद न्याय मिला। कलिंगनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 2020 में बदमाशों ने एक दंपती को जिंदा जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाते हुए उन पर जुर्माना भी लगाया है।

जागरण संवाददाता, अनुगुल। ओडिशा के जाजपुर जिले में 2020 में जिंदा जलाए गए एक जोड़े की हत्या के मामले में गुरुवार को 17 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है।
बदमाशों ने जिंदा लगा दी आग
रिपोर्ट के अनुसार, जाजपुर जिले के कलिंगनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निमापल्ली गांव के शैल बालुमुच 7 जुलाई, 2020 को अपनी पत्नी संबरी बालुमुच के साथ सो रहे थे। इसी दौरान बदमाशों के एक समूह ने जादू-टोना करने के संदेह में घर में घुसकर दंपति पर हमला कर दिया। इसके अलावा, उन्होंने उनके घर में आग लगा दी, इसमें शैल और संबरी जिंदा जल गए थे।
इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद कलिंगनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी और इस दौरान, पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में 5 साल बाद गुरुवार को न्याय मिला।
आरोपी दोषी करार
मामले की सुनवाई करते हुए जाजपुर रोड कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हृषिकेश आचार्य ने 20 प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और विभिन्न सबूतों के आधार पर आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
यह भी पढ़ें: SBI Clerk Bharti 2023: एसबीआई बैंक में क्लर्क बनने का सुनहरा मौका! 8283 पदों पर निकली वैकेंसी; ऐसे करें आवेदन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।