Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Train Accident: दुर्घटना मानवीय भूल, ECOR ने सिग्नल के ओवरशूटिंग के कारण हादसे की जताई संभावना

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 01:48 AM (IST)

    आंध्रा ट्रेन हादसे को लेकर रेलवे की ओर से कहा गया कि विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर का लोको पटरी से उतर गया। दुर्घटना राहत ट्रेनें और अन्य बचाव उपकरण मौके पर लगे हुए हैं और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ट्रेनों में लगभग 100 यात्री सवार थे।

    Hero Image
    ECOR ने सिग्नल के ओवरशूटिंग के कारण हादसे की जताई संभवना।

    संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने रविवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेनों की टक्कर मानवीय भूल के कारण हुई होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि 9 लोग की मौत हुई और 29 लोग घायल हुए हैं.'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावित कारण: मानवीय त्रुटि

    ईसीओआर सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन द्वारा सिग्नल का ओवरशूटिंग किया गया।ओवरशूटिंग शब्द की व्याख्या करते हुए सीपीआरओ ने कहा कि यह तब होता है जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है।

    (हादसे के बाद बचाव कार्य में जुटे राहतकर्मी)

    100 यात्री थे सवार

    रेलवे अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के परिणामस्वरूप विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर का लोको पटरी से उतर गए, उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनें और अन्य बचाव उपकरण लगे हुए हैं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।सीपीआरओ ने कहा कि दो दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेनों में लगभग 100 यात्री सवार थे।

    यह भी पढ़ेंः Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश में टकराईं तीन ट्रेनें, नौ की मौत और सैकड़ों घायल; मुआवजे का किया एलान