Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikkim Assembly Election Result 2019: 25 साल से लगातार चामलिंग सरकार, इस बार भी SDF आगे

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Thu, 23 May 2019 01:23 PM (IST)

    Sikkim Assembly Election Result 2019 Live सिक्किम विधानसभा चुनाव में पिछले 25 सालों से चला आ रहा ट्रेंड बरकरार है और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट 16 सीटों पर आगे है।

    Sikkim Assembly Election Result 2019: 25 साल से लगातार चामलिंग सरकार, इस बार भी SDF आगे

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sikkim Assembly Election Result 2019: लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही चार राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो रहे हैं और इन राज्य में सिक्किम का नाम भी शामिल है। सिक्किम की लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा चुनाव की 32 सीटों पर मतगणना हो रही है। हालांकि अभी तक सभी सीटों पर ही रुझान नहीं आए हैं। अभी तक सामने आए विधानसभा चुनाव के रुझानों के अनुसार, 16 सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट और 7 पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा आगे चल रहा है। हालांकि दोनों पार्टी के वोट प्रतिशत में खास अंतर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट वो पार्टी है, जो पिछले 25 साल से प्रदेश में सरकार बना रही है और पार्टी के नेता पवन कुमार चामलिंग प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। रुझानों के अनुसार लग रहा है कि एक बार फिर सिक्किम की जनता ने एसडीएफ पर विश्वास दर्ज किया है। इन रुझानों के अनुसार, पवन कुमार चामलिंग 25 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद एक बार फिर सूबे की कमान संभाल सकते हैं।

    बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थीं। जबकि, सिक्किम संग्राम परिषद को 10 सीटें मिली थी। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट राज्य की सत्ता में 1994 से काबिज है। सिक्किम विधानसभा चुनावों की दिलचस्प बात ये है कि 1979 के बाद अभी तक सिक्किम के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों राष्ट्रीय दलों को सत्ता नहीं मिली है। हालांकि, 1984 में कांग्रेस को महज 13 दिन सत्ता में रहने का मौका मिला था। इसके बाद से कांग्रेस वापसी नहीं कर पाई।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner