Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '2027 में भुगतना होगा खामियाजा', बेरोजगारी पर रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का सरकार पर हमला

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 01:45 PM (IST)

    रामपुर में सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है, जिससे बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सरकार को घेरा और 2027 के चुनाव में खामियाजा भुगतने की बात कही। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा हर वर्ग के साथ खड़े रहने की बात कही और ग्राम पंचायत की परिभाषा बदलने की वकालत की।

    Hero Image

    सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कूप गांव में पीडीए की पंचायत को किया संबोधित।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने रोजगार के अवसर पैदा नहीं किए, जिससे लोग बेरोजगार हो गए। स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दिया। हमने अपने जिले के लिए सरकारी मेडिकल कालेज की मांग की थी। प्रदेश सरकार ने उस पर भी ध्यान नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने कहा, कि प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर फेल हो रही है। इसका खामियाजा 2027 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। सांसद रविवार को पटवाई क्षेत्र के कूप गांव में पीडीए की पंचायत केा संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार धर्म के आधार पर सभी वर्गों को बांटना चाहती है। उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं होगी। आम जनता ने अभी से अपना मूड बना लिया है और वह 2027 में मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार को हटा देगी। अब जनता भी परिवर्तन चाहती है।

     

    सपा हर वर्ग के साथ खडी है


    सांसद ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मजलूम, पिछड़े, दलित आदि हर वर्ग के साथ खड़े हैं। सभी वर्ग के मुद्दों की लड़ाई लड़ रहे हैं। वह चाहते हैं कि ग्राम पंचायत की परिभाषा बदले। शहरों की तर्ज पर हर जरूरी काम ग्राम पंचायत स्तर पर ही हो, ताकि ग्रामीण जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। सपा सरकार ने अपने समय में लोगों को एक फोन करने पर पुलिस की सुविधा तथा स्वास्थ्य की सुविधा के रूप में एम्बुलेंस की सुविधा दी थी।

     

    सांसद शाेक जताने पहुंचे घर


    सांसद भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता जागीर सिंह के आकस्मिक निधन की जानकारी पर उनके घर भी गए और स्वजन को सांत्वना दी। इस दौरान सांसद के मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट, नगर पालिका रामपुर प्रतिनिधि डा. अब्दुल सलाम, शाहबाद नगर पालिका प्रतिनिधि नसीम मियां, बिलासपुर नगर पालिका प्रतिनिधि अतहर खान, बदन सिंह यादव, याकूब खान, नरेश यादव, अल्ताफ हुसैन, रिंकू सिंह, खुशीराम यादव, अरशद अली एडवोकेट, जमील सैफी आदि साथ रहे।