Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: द्वारका सेक्टर-13 की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 9वीं मंजिल से कूदे पिता और दो बच्चों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Admin Jagran
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:16 AM (IST)

    दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में एक इमारत की नौवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण कई लोग घबराकर इमारत से कूद गए जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान तीन की मौत हो गई। उधर आग की सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया।

    Hero Image
    दिल्ली में एक बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर आग लग गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में द्वारका सेक्टर-13 में आज (मंगलवार) सुबह एक बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कई लोग आनन-फानन में बिल्डिंग से नीचे कूद गए। उन्हें गंभीर हालत में आईजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पिता और दो बच्चों की मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय यश यादव और उनके दो बच्चों (बेटा आदित्य (18) और बेटी (12) आसिमा ने आग लगने के बाद नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी थी। तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। यश यादव फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे।

    यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और जीवित हैं। उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है। सोसायटी के सभी निवासियों को बाहर निकाल लिया गया है और बिजली और पीएनजी कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। संरचनात्मक स्थिरता का आकलन करने के लिए डीडीए और एमसीडी को सूचित कर दिया गया है।

    बताया गया कि फायर ब्रिगेड की टीम को सुबह करीब 10 बजे एमआरवी स्कूल के पास एक बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली।

    वहीं, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। 

    उधर, डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।