Delhi Fire: द्वारका सेक्टर-13 की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 9वीं मंजिल से कूदे पिता और दो बच्चों की मौत
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में एक इमारत की नौवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण कई लोग घबराकर इमारत से कूद गए जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान तीन की मौत हो गई। उधर आग की सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में द्वारका सेक्टर-13 में आज (मंगलवार) सुबह एक बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कई लोग आनन-फानन में बिल्डिंग से नीचे कूद गए। उन्हें गंभीर हालत में आईजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पिता और दो बच्चों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय यश यादव और उनके दो बच्चों (बेटा आदित्य (18) और बेटी (12) आसिमा ने आग लगने के बाद नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी थी। तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। यश यादव फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे।
यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और जीवित हैं। उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है। सोसायटी के सभी निवासियों को बाहर निकाल लिया गया है और बिजली और पीएनजी कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। संरचनात्मक स्थिरता का आकलन करने के लिए डीडीए और एमसीडी को सूचित कर दिया गया है।
बताया गया कि फायर ब्रिगेड की टीम को सुबह करीब 10 बजे एमआरवी स्कूल के पास एक बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली।
वहीं, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 7वीं मंजिल से कूदे 3 लोग#Delhifire pic.twitter.com/s1braw9qfI
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) June 10, 2025
उधर, डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।