Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कश्मीर के अनंतनाग जिले में भालू का आतंक, हमले में दो लोग घायल; लोगों में दहशत

    By Raziya Noor Edited By: Suprabha Saxena
    Updated: Sat, 11 Oct 2025 04:31 PM (IST)

    अनंतनाग में एक भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।  जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Hero Image

    अनंतनाग में भालू के हमले में दो लोग घायल

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडूल क्षेत्र में भालू के हमले में दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान अहलान गडूल निवासी के रूप में हुई है। दोनों पर जंगली इलाके में घास काटते समय हमला हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को तुरंत स्थिर हालत में एसडीएच कोकरनाग ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, दोनों को आगे के इलाज और चिकित्सा देखभाल के लिए जीएमसी अनंतनाग रेफर कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से वन क्षेत्रों में प्रवेश करते समय सावधानी बरतने और क्षेत्र में जंगली जानवरों की उपस्थिति के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है।