Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवयानी मामले पर अमेरिकी दूतावासों के बाहर प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2013 02:17 AM (IST)

    अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी और उनके साथ हुई बदसलूकी के विरोध में कांग्रेस और वामदलों ने गुरुवार को कोलकाता और हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों के बाहर प्रदर्शन किए। प्रदर्शन सिलसिले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया। देवयानी के साथ बर्ताव से नाराज वामदलों

    नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी और उनके साथ हुई बदसलूकी के विरोध में कांग्रेस और वामदलों ने गुरुवार को कोलकाता और हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों के बाहर प्रदर्शन किए। प्रदर्शन के सिलसिले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवयानी के साथ बर्ताव से नाराज वामदलों और कांग्रेस ने कोलकाता स्थित अमेरिकन सेंटर तक अलग-अलग मार्च का आयोजन किया। इस दौरान अमेरिका विरोधी तख्तियां, बैनर और झंडे लिए दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने अमेरिका मुर्दाबाद का नारा लगाया। बैरीकेड तोड़कर दूतावास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे वामदलों के 72 और कांग्रेस के 17 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने देवयानी के साथ दु‌र्व्यवहार के लिए अमेरिका से बिना शर्त माफी मांगने और उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की। इसी तरह हैदराबाद में बैरीकेड तोड़कर वाणिज्य दूतावास की ओर बढ़ रहे वामदलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    पढ़ें: 'भारतीय राजनयिक के अपराध पर नहीं हो रही बात'

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर