Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल की पहाड़ियों में लापता विमान का मलबा मिला, सभी यात्रियों की मौत

    By Sachin Kumar MishraEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Wed, 24 Feb 2016 03:08 PM (IST)

    नेपाल की पहाड़ियों में लापता हुए यात्री विमान को ढूंढ लिया गया है। विमान में सवार सभी 23 यात्रियों की मौत हो गई। नेपाल के पर्यटन मंत्री ने इसकी पुष्टि की है।

    Hero Image

    काठमांडू। नेपाल की पहाड़ियों में लापता हुए यात्री विमान को ढूंढ लिया गया है। विमान में सवार सभी 23 यात्रियों की मौत हो गई। नेपाल के पर्यटन मंत्री ने इसकी पुष्टि की है।

    गौरतलब है कि आज नेपाली विमान उड़ान के उड़ान भरते ही इसका संपर्क टूट गया था। खराब मौसम की वजह से विमान पहाड़ी इलाके में लापता हुआ था।

    तारा एयर के इस विमान ने पोखरा से सुबह 7:45 बजे जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विमान में दो विदशी पर्यटक, दो बच्चों और चालक दल के तीन सदस्यों सहित कुल 23 लोग सवार थे।

    पोखरा एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि विमान को 18 मिनट में जोमसोम पहुंचना था। लेकिन टेकऑफ के कुछ देर बाद ही संपर्क टूट गया। दोनों एयरपोर्ट के बीच में कोई भी लैंडिंग स्ट्रीप्स नहीं है। विमान की तलाश के लिए तीन हेलिकॉप्टर लगाए गए थे।

    पढ़ेंः ये हैं दुनिया के 10 ताकतवर लड़ाकू विमान

    मृतक यात्रियों के नाम


    रालरशीद अहमद

    रेबाती बराल

    मुक्तिनाथ बस्तोला

    बिनता भट्टाचन

    कृष्णलाल भट्टाचन

    दिलकुमारी गौचन

    देवी जंग

    फेनजोक

    लक्ष्मी हीराचन

    मोती बीडीआर

    पवित्रा

    लेपसंग लामा

    बालकृष्ण

    कांचा

    दोलमा शेरिंग

    राजकुमार तामंग

    कमला थकली

    मैक सियू यिंग

    इसके अलावा विमान में दो नवजात शिशु भी सवार थे।

    विमान में मच्छर, यात्रियों का फ्लाइट में जाने से इन्कार