Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व की सबसे छोटी मक्खी

    वैज्ञानिकों ने विश्व की सबसे छोटी मधुमक्खी को थाइलैंड में खोजे जाने का दावा किया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यूरेपेलेटिया नानकनिहाली नामक इस छोटी मधुमक्खी की लंबाई 0.4 मिलीमीटर है एवं वो फ्रूट मक्खी की तुलना में उसका मात्र पांचवां हिस्सा है और जो साल्ट के दाने से भी पतला है।

    By Edited By: Updated: Tue, 03 Jul 2012 06:07 PM (IST)

    वाशिगटन। वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे छोटी मक्खी को थाइलैंड में ढूंढ निकालने का दावा किया है। थाईलैंड की यह मक्खी चीटियों को खाती है और उनके सिर के कवच में वास करती है।

    वैज्ञानिकों का दावा है कि मात्र 0.4 मिलीमीटर लंबी 'यूरीप्लाटा नानानिहाली' नामक यह मक्खी फ्रूट फ्लाई से भी पाच गुना एवं नमक के एक कण से भी छोटी है।

    इस मक्खी की पहचान करने वाले लॉस एंजिल्स स्थित नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के ब्रायन ब्राउन ने कहा कि यह इतनी छोटी है कि इसे माइक्रोस्कोप की स्लाइड पर ही स्पष्टता से देखा जा सकता है। इस तरह की मक्खी का संबंध चार हजार साल पुरानी 'फोरिड मक्खी' से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीटविज्ञानिकों ने कहा कि इसका रंग धूंधला ग्रे है। शोधकर्ताओं का दावा है कि 0.14 मिमी लंबी यह दुनिया की सबसे छोटी मक्खी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर