विश्व की सबसे छोटी मक्खी
वैज्ञानिकों ने विश्व की सबसे छोटी मधुमक्खी को थाइलैंड में खोजे जाने का दावा किया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यूरेपेलेटिया नानकनिहाली नामक इस छोटी मधुमक्खी की लंबाई 0.4 मिलीमीटर है एवं वो फ्रूट मक्खी की तुलना में उसका मात्र पांचवां हिस्सा है और जो साल्ट के दाने से भी पतला है।
वाशिगटन। वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे छोटी मक्खी को थाइलैंड में ढूंढ निकालने का दावा किया है। थाईलैंड की यह मक्खी चीटियों को खाती है और उनके सिर के कवच में वास करती है।
वैज्ञानिकों का दावा है कि मात्र 0.4 मिलीमीटर लंबी 'यूरीप्लाटा नानानिहाली' नामक यह मक्खी फ्रूट फ्लाई से भी पाच गुना एवं नमक के एक कण से भी छोटी है।
इस मक्खी की पहचान करने वाले लॉस एंजिल्स स्थित नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के ब्रायन ब्राउन ने कहा कि यह इतनी छोटी है कि इसे माइक्रोस्कोप की स्लाइड पर ही स्पष्टता से देखा जा सकता है। इस तरह की मक्खी का संबंध चार हजार साल पुरानी 'फोरिड मक्खी' से है।
कीटविज्ञानिकों ने कहा कि इसका रंग धूंधला ग्रे है। शोधकर्ताओं का दावा है कि 0.14 मिमी लंबी यह दुनिया की सबसे छोटी मक्खी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।