Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पर परमाणु हमले की धमकी के बाद अमेरिका है पाकिस्तान से नाराज

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2016 01:22 PM (IST)

    अमेरिका ने पाकिस्‍तान द्वारा भारत पर परमाणु हमला करने के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। अमेरिका का कहना है कि परमाणु हथियार वाले देशों को अपनी जिम्‍मेदारी का भी अहसास होना चाहिए।

    वाशिंगटन (पीटीआई)। पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूदा आतंकी शिविरों पर भारतीय कमांडो द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी पर अमेरिका ने नाराजगी जाहिर की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक अमेरिका ने पाकिस्तान के इस तरह के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मसला हैै। उन्होंने यह टिप्पणी पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान पर दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हमने हितों की रक्षा के लिए भारत पर परमाणु हमला करने से नहीं चूकेगा। उनका कहना था कि यदि भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध थोपने की गलती की तो वह पाकिस्तान भारत को खत्म कर देगा। पाकिस्तान के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बयान दिया था। पिछले 15 दिनों में इस तरह से दिया गया उनका यह दूसरा इंटरव्यू था, जिसमें उन्होंने भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी दी थी।

    सर्जिकल स्ट्राइक से डरे आतंकियों के आका बिल में छिपे, पाक ने भी दी चुप रहने की हिदायत

    उनका कहना था कि पाकिस्तान भारत के हर हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत को धमकी देते हुए उन्होंने यहां तक कहा था कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियार सिर्फ दिखाने के लिए ही नहीं बनाए हैं। यदि भारत ने किसी तरह से भी दुस्साहस किया तो हम इसका इस्तेमाल करने से नहीं चूकेंगे। अमेरिका ने पाक रक्षा मंत्री के इसी बयान पर सख्त एतराज जताया है।

    PoK में सर्जिकल स्ट्राइक से तिलमिलाया हाफिज, कहा- जल्द लेंगे बदला

    आसिफ के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर अपनी नजरें बनाए हुए है। अमेरिका ने माना कि पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की सुरक्षा काेे खतरा है, लिहाजा इस पर अमेरिका ने अपनी नजर बनाई हुई है। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि परमाणु हथियार रखने वाले देशों को अपनी जिम्मेदारी का भी अहसास होना बेहद जरूरी है।

    इमरान की पीएम मोदी को गीदड़भबकी, कहा - नवाज जैसे डरपोक नहीं हैं हम