Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक को यूएस की खरी-खरी, भारत में दहशतगर्दों के निर्यात को करे बंद

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 11:56 AM (IST)

    अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने भारतीय एनएसए अजित डोभाल से बात कर उड़ी हमले की निंदा की है।

    वाशिंगटन (पीटीआई)। उड़ी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ दुनियाभर से समर्थन हासिल करने में सफल भारत को अमेरिका ने भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन दिया है।

    अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) सुजैन राइस ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल से फोन पर बात कर उड़ी हमले की निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ भारत को समर्थन देने के साथ ही कहा है कि पाकिस्तान से उम्मीद है कि वो आतंक के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- पाक मीडिया ने नवाज शरीफ पर उतारा गुस्सा, कहा- भारत नीति हुई नाकाम

    इसकी पुष्टि करते हुए अमेरिकी सुरक्षा काउंसिल के प्रवक्ता नेड प्राइज ने एक बयान में कहा कि राइस ने इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान यूएन द्वारा अमान्य घोषित आतंकी और आतंकी संगठनों मसलन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद और उनके सहयोगियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगा।

    उड़ी हमले के बाद पहली बार हुई टेलीफोनिक बातचीत में सुजैन ने 18 सिंतबर को हुए भारतीय सेना पर हमले को लेकर कड़ी निंदा की साथ ही अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

    पढ़ें- भारत विरोधी लेख ट्वीट कर फंस गए केजरीवाल, पढ़ें लोगों की प्रतिक्रिया

    प्राइज ने आगे कहा कि राइज राष्ट्रपति बराक ओबामा के वादे को याद दिलाते हुए बोले की हम दुनिया में कहीं भी मौजूद आतंकियों के खिलाफ न्याय दिलाने की कोशिश को दोगुना करेंगे। राजदूत राइज ने भारत के साथ क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के अलावा आतंक विरोधी मामलों को और गहरा करने के हमारे साझा वादे पर बात की।