अमेरिकी हवाई हमले में अल बगदादी की मौत!
इराक में मोसुल शहर के पास अमेरिकी गठबंधन की सेना के हवाई हमले में आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आइएस) का सरगना अबू बकर अल बगदादी बुरी तरह घायल हुआ या मर चुका है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह आइएस आतंकियों के काफिले पर बम गिराए जाने के दौरान
बगदाद। इराक में मोसुल शहर के पास अमेरिकी गठबंधन की सेना के हवाई हमले में आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आइएस) का सरगना अबू बकर अल बगदादी बुरी तरह घायल हुआ या मर चुका है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह आइएस आतंकियों के काफिले पर बम गिराए जाने के दौरान एक कार में बगदादी भी था।
अमेरिकी हवाई हमले से आइएस के खिलाफ अमेरिकी सेना की यह सबसे बड़ी मुहिम है। बगदादी के काफिले पर हमला आइएस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इस हमले ने तेजी से उभरे इस आतंकी गुट की जड़ें हिला दी हैं। हालांकि अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि बगदादी घायल है या मर गया, इस बात की अमेरिकी प्रशासन जांच कर रहा है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि शनिवार की रात से ही हवाई हमले जारी थे। सुबह जिस काफिले पर हमला किया गया वह दस सशस्त्र ट्रकों का था।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों और सरकारी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि अल बगदादी समेत आइएस के कई आतंकी अमेरिकी सेना के हवाई हमले में घायल हुए हैं। दो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीरिया से लगी सीमा के करीब अल-कायम में कई बम गिरे। जिस जगह आइएस के बड़े नेताओं की बैठक होने वाली थी, वहां बहुत नजदीक से अमेरिकी युद्धक विमान गुजरा था। उसने वहां बम गिराए। इस हमले में एक दर्जन से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा, एक बाजार पर बम गिरने से कम से कम आठ लोग मारे गए। एक अस्पताल में हवाई हमले में घायल आइएस आतंकियों को भर्ती कराया गया है। इन घायलों में आइएस सरगना अल बगदादी भी शामिल है। आइएस के सरगना सड़कों पर बदहवास लाउडस्पीकरों पर चिल्लाकर निवासियों को रक्तदान करने का आदेश दे रहे थे।
मोसुल में हुए गठबंधन सेना के हवाई हमलों में ब्रिटेन और कनाडा के युद्धक विमान भी शामिल हैं। इस बीच, आइएस ने दावा किया है कि एक ब्रिटिश नागरिक के आत्मघाती हमले में इराक के एक वरिष्ठ पुलिस अफसर मेजर जनरल फैजल अल जामिली की मौत हो गई है। अबू समैया अल ब्रितानी ने आठ टन विस्फोटकों से भरे ट्रक से बाजी शहर में बम धमाका किया।
कौन है अबू बकर अल बगदादी
इराक के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार आइएस आतंकी गुट के खूंखार सरगना अबू बकर अल बगदादी का असली नाम अवाद इब्राहिम अल बदरी अल समारी है। इसका जन्म इराक के समारी में 1971 में हुआ था। इस्लाम के प्रति नरम रवैया रखने वाले एक सूफी परिवार में उसका जन्म हुआ। 1990 के दशक में कभी फुटबाल का प्रेमी और पीएचडी का छात्र रहा है। वह एक मस्जिद की टीम के लिए फुटबाल खेलता था। बगदाद में इस्लामी इतिहास में उसने पीएचडी की है।
लेकिन इराक में छिड़े युद्ध के दौरान एक अमेरिकी शिविर में चार साल कैद रहने के बाद वह दुनिया के सबसे खूंखार आतंकियों में से एक बनकर उभरा। सद्दाम हुसैन का तख्तापलट करने के लिए अमेरिकी सेना ने इराक पर हमला किया। इसके बाद सैन्य अभियान के दौरान उसे पकड़कर 2005 में बुका के सैन्य शिविर में बंदी बनाकर रखा गया। 2009 में शिविर बंद होने के बाद उसे छोड़ दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक, 2011 में सरकार ने उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा। खुफिया एजेंसियों ने उस समय उसकी गतिविधियों को सबसे खतरनाक बताया था। अमेरिकी पत्रकारों जेम्स फोले व स्टीवन सोटलॉफ और ब्रिटिश पत्रकार डेविड हाइंस व एलन हेनिंग का सिर कलम करने के बाद भी उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। तब आइएस को अलकायदा ने भी खूंखार का तमगा थमा दिया। बगदादी जुलाई में पहली बार यू-ट्यूब पर भड़काऊ भाषण के जरिये दुनिया के सामने आया था।
सीरिया के हवाई हमले में 21 नागरिक मारे गए
बेरुत। पूर्वोत्तर सीरिया में आइएस के नियंत्रण वाले एक कस्बे पर सीरिया के हवाई हमले में 21 नागरिक मारे गए और सौ से अधिक घायल हुए।
सीरियाई मानवाधिकार समूह ने कहा कि अलेप्पो के अल-बाब कस्बे पर शनिवार को एयरक्राफ्ट ने सात बैरल बम गिराए। सीरियाई शासन लगातार आइएस के गढ़ अल-बाब को निशाना बना रहा है। इस आतंकी समूह ने सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है। सीरिया की सेना बड़ी मात्रा में बैरल बम का उपयोग कर रही है। अधिकार समूहों ने इसकी निंदा की है। उनका कहना है कि इसमें नागरिक मारे जा रहे हैं। हाल में सीरिया ने घातक हथियारों का ज्यादा उपयोग किया है जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आइएस के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।