Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलेप्पो से भागे हजारों लोग, जीत के करीब हैं असद - रूस

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2016 08:24 PM (IST)

    विद्रोहियों के साथ ही सीरियाई सेना इस्लामिक स्टेट (आइएस) से भी लोहा ले रही है। सेना ने पालम्यरा में अतिरिक्त टुकड़ी भेजे जाने की जानकारी दी है।

    बेरुत, एपी : रूस ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में करीब 18000 लोग पूर्वी अलेप्पो से भाग खड़े हुए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि शहर के 93 फीसदी हिस्से पर सीरिया सरकार ने कब्जा कर लिया है। 1200 विद्रोहियों ने हथियार डाल दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्रोहियों के साथ ही सीरियाई सेना इस्लामिक स्टेट (आइएस) से भी लोहा ले रही है। सेना ने पालम्यरा में अतिरिक्त टुकड़ी भेजे जाने की जानकारी दी है। वर्ष के शुरू में इस ऐतिहासिक शहर से आइएस को सेना खदेड़ने में कामयाब रही थी। यहां आइएस ने बाहरी इलाके पर धावा बोल दिया है। आइएस के हमले में सीरिया के दर्जनों सैनिक मारे गए हैं। आइएस आतंकियों ने तेल एवं गैस फील्ड पर कब्जा कर लिया है।

    आइएस के खिलाफ अलग से अमेरिका नीत गठबंधन भी संघर्ष में जुटा है। गठबंधन ने कहा है कि पालम्यरा के समीप शुक्रवार को उसने हवाई हमला कर आइएस के 168 तेल टैंकरों को निशाना बनाया। सीरिया में आइएस से लोहा लेने वाले अभियान के लिए अमेरिका 200 और सैनिक भेजेगा। यह कदम आतंकवादी समूह के राक्का हब के खिलाफ तूफान खड़ा करने के लिए उठाया जाएगा।

    तुर्की के हमले में आइएस के 39 ठिकाने तबाह

    तुर्की के लड़ाकू विमानों ने आइएस के 39 ठिकानों को तबाह कर दिया। तुर्की सेना ने उत्तरी सीरिया में चार आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी दी है। अपने चार माह पुराने 'खलीफा शील्ड' अभियान के तहत तुर्की उत्तरी सीरिया में हवाई हमला कर रहा है। इस हमले का लक्ष्य सीरियाई सीमा क्षेत्र से जेहादियों और कुर्द मिलीशिया लड़ाकों को खदेड़ना है।