Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में सबसे शक्‍ितशाली ड्राइविंग लाइसेंस ब्रिटेन और फ्रांस का

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 03:44 PM (IST)

    ब्रिटेन और फ्रांस के ड्राइवर्स का लाइसेंस सबसे पावरफुल है। वे किसी भी देश में पहुंचते ही चंद मिनटों में वाहन चला सकते हैं।

    ब्रिटेन। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में किस देश का लाइसेंस सबसे शक्तिशाली माना जाता है। शक्तिशाली यानी जिसे आप दुनिया के ज्यादा से ज्यादा देशों में बिना रोकटोक या कम से कम प्रतिबंध के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि, नहीं जानते हैं तो हम बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी दुनिया में ब्रिटेन और फ्रांस के ड्राइवर्स का लाइसेंस सबसे पावरफुल है। वे किसी भी देश में पहुंचते ही चंद मिनटों में वाहन चला सकते हैं। कुछ देश बिना किसी अतिरिक्त चार्ज लिए उनको अपना लाइसेंस बदलने देते हैं। हालांकि, कुछ अन्य देशों में ड्राइवर्स को नया लाइसेंस हासिल करने के लिए अतिरिक्त टेस्ट देने होते हैं।

    इस बारे में Compare the Market की ओर से एक इंटरेक्टिव मैप तैयार किया गया है। इसमें बताया गया है कि 22 देशों में से फ्रांस और ब्रिटेन दो ऐसे देश हैं, जहां बने लाइसेंस पर दुनिया के ज्यादातर देशों में कम से कम प्रतिबंध लगाए जाते हैं।

    अमेरिका का ड्राइविंग लाइसेंस इस मामले में सातवें स्थान पर है। वहीं, रूस के लाइसेंस इस सूची में सबसे निचले स्थान पर है, जिस पर करीब-करीब हर देश में प्रतिबंध है। चीन में सिर्फ चीनी लाइसेंस ही वैद्य है, जबकि चीन का लाइसेंस दुनिया के 21 देशों में वैद्य है।