Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल आएगा फेस बुक का स्मार्ट फोन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 May 2012 06:43 PM (IST)

    पाकिस्तान मे आतंकी संगठन पहले की तुलना मे ज्यादा मजबूत हो रहे है। यह आकलन पाकिस्तान की खुफिया सेवाओं की एक रिपोर्ट मे पेश किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन। गूगल द्वारा मोबाइल कंपनी मोटरोला मोबिलिटी के अधिग्रहण के जवाब में दिग्गज नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक भी अब बहुत जल्द मोबाइल के बाजार में कूदने जा रही है। उम्मीद है कि फेसबुक अगले साल तक बाजार में अपना स्मार्ट फोन उतार देगी। अपना इरादे को अमली जामा पहनाने के लिए फेसबुक ने आइफोन व आइपैड का निर्माण करने वाली एपल की टीम के आधा दर्जन सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर इंजीनियरों को अपने साथ जोड़ा है। एपल छोड़कर फेसबुक से जुड़े एक इंजीनियर ने कहा कि मैं फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से मिला तो उन्होंने मुझसे स्मार्ट फोन की अंदरूनी कार्यप्रणाली के बारे में सवाल किए। इसमें इस्तेमाल होने वाले चिप्स की जानकारी ली। ऐसे ही दूसरे इंजीनियर से एपल के हार्डवेयर के बारे में सवाल पूछे गए। हालांकि फेसबुक ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हाल ही में पब्लिक कंपनी के रूप में पंजीकृत हुई फेसबुक के लिए राजस्व के नए स्रोत जुटाना जरूरी हो गया है। मोबाइल दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता उद्योग है। मार्क इस बात को बखूबी समझते हैं कि अगर उन्होंने अगर अपना मोबाइल फोन नहीं उतारा तो फेसबुक दूसरे मोबाइलों पर महज एक एप्लीकेशन भर रह जाएगा। इस दिशा में फेसबुक की गंभीरता व गोपनीयता को इसी से समझा जा सकता है कि उसने इसकी नियुक्ति के लिए कंपनी की जॉब वेबसाइट पर विज्ञापन तक नहीं दिया और घर-घर जाकर सही प्रतिभाओं की तलाश की जा रही है। हालांकि विश्लेषक फेस बुक के इस इरादे की सफलता पर शंका भी जाहिर कर रहे हैं, क्योंकि एपल के अलावा हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के बाजार में एक साथ कूदने के कंपनियों के अनुभव सुखद नहीं रहे हैं। इसके बावजूद फेसबुक के इरादे बुलंद हैं और खुद के प्रयास सिरे न चढ़ पाने पर वह किसी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी तक को खरीद डालने का इरादा रख रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर