Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया : चार साल बाद अलेप्पो पर सेना का कब्जा, खदेड़े गए 4 हजार विद्रोही

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 06:49 AM (IST)

    सरकारी मीडिया एजेंसी ने कहा कि सीरिया की सेना और इसके सहयोगियों ने मिलकर पूर्वी अलेप्पो पर से पिछले चार साल से चल रहे विद्रोहियों के शासन का अंत कर दिया है।

    अलेप्पो, एएफपी। सीरिया के अलेप्पो शहर पर सेना ने चार साल बाद अपना कब्जा कर लिया है। शहर को विद्रोहियों से पूरी तरह खाली कराए जाने के बाद सीरियाई सेना ने इसकी घोषणा की। शहर पर सेना के कब्जे के साथ पिछले एक महीने से पूर्वी अलेप्पो में चल रहे खूनी संघर्ष का अंत हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी मीडिया एजेंसी ने कहा कि सीरिया की सेना और इसके सहयोगियों ने मिलकर पूर्वी अलेप्पो पर से पिछले चार साल से चल रहे विद्रोहियों के शासन का अंत कर दिया है।

    इससे पहले रेड क्रॉस ने बाकी बचे चार हज़ार से ज्यादा विद्रोहियों को खदेड़ने की बात कही थी। एक महीने में पर्वी अलेप्पो में सेना और विद्रोहियों की लड़ाई के दौरान तीन लाख दस हजार लोग मारे गए। इस घोषणा के साथ सीरियाई सरकार का पांच प्रमुख शहरों, अलेप्पो, होम्स, हमा, दमिश्क और लताकिया पर नियंत्रण हो गया है।

    पूर्वी अलेप्पो में अब भी फंसे हैं पचास हजार लोग, 8000 लोग बचाए गए

    अलेप्पो पर नियंत्रण राष्ट्रपति बशर अल-असद और मास्को, तेहरान में उनके सहयोगियों के लिए बड़ी जीत है। जबकि उनके विरोध का समर्थन करने वाले तुर्की, सऊदी अरब, कतर और कुछ पश्चिमी देशों के लिए यह हार की तरह है।

    गुरुवार को सेना की घोषणा से पहले राष्ट्रपति असद के हवाले से स्टेट न्यूज़ एजेन्सी सना (SANA) ने कहा, 'अलेप्पो की आज़ादी सीरिया की ही नहीं बल्कि उन सबकी जीत है जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपना योगदान दिया, विशेषकर रूस और ईरान।'

    रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति की प्रवक्ता ने कहा कि निकासी के आखिरी चरण के तहत बुधवार और गुरुवार को 4,000 से अधिक लड़ाके आज अलेप्पो से रवाना हुए। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान करीब 34 हज़ार लोग अलेप्पो के हिंसा प्रभावित इलाकों से बाहर निकाले गए।

    सीरिया में विद्रोहियों के गढ़ अलेप्पो से हजारों लोगों ने किया पलायन