Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाहौर में सैनिकों पर आत्मघाती हमला, चार जवानों समेत छह की मौत

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 03:29 PM (IST)

    हमलावर ने उनके वाहन के पास खुद को उड़ा दिया। इसमें चार सैनिकों समेत छह लोग मारे गए और 18 घायल हो गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लाहौर में सैनिकों पर आत्मघाती हमला, चार जवानों समेत छह की मौत

    लाहौर, प्रेट्र। पाकिस्तान के लाहौर शहर में बुधवार को जनगणना टीम की सुरक्षा में तैनात सैनिकों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया। हमलावर ने उनके वाहन के पास खुद को उड़ा दिया। इसमें चार सैनिकों समेत छह लोग मारे गए और 18 घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह धमाका पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के छावनी क्षेत्र में हुआ। प्रांत के प्रवक्ता मलिक अहमद खान ने बताया कि घायलों को सेना के अस्पताल और जनरल अस्पताल लाहौर में भर्ती कराया गया है। चार की हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल के टीवी फुटेज में दो वैन और एक बाइक क्षतिग्रस्त दिखाई दिए। अभी यह पता नहीं चल सका है कि हमलावर ने पैदल या मोटरसाइकिल से हमले को अंजाम दिया।

    सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके की घेराबंदी करके सुबूत जुटा रही हैं। यह धमाका उस समय हुआ जब सेना के जवानों की सुरक्षा में एक टीम जनगणना का काम करने जा रही थी। पाकिस्तान में 19 साल बाद मार्च में जनगणना का काम शुरू हुआ। स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक युवा आत्मघाती हमलावर सेना के वाहन के पास पहुंचा और खुद को उड़ा दिया। उसने धमाके में आठ से दस किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। लाहौर में पिछले कुछ समय से हाई अलर्ट है। यहां 23 फरवरी को भी धमाका किया गया था। इसमें आठ लोग मारे गए थे।

    यह भी पढ़ें: सीरिया में हुए रासायनिक हमले में 100 की मौत, मरने वालों में कई बच्‍चे शामिल