Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नस्ली हमलों से परेशान सिख अब अमेरिकियों को अपने धर्म के प्रति करेंगे जागरूक

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 08:36 PM (IST)

    यह कदम 9/11 के आतंकी हमले के बाद सिखों के खिलाफ बढ़े घृणा अपराध और हिंसा के मामलों के मद्देनजर उठाया गया है।

    वाशिंगटन, प्रेट्र । अमेरिका में अक्सर नस्ली हिंसा का शिकार होने वाले सिख एक नायाब पहल करने जा रहे हैं। अमेरिकियों को सिख धर्म के बारे में बताने के लिए जागरुकता अभियान चलाने की तैयारी की है। इसके लिए सिख समुदाय ने कैलिफोर्निया में एक लाख 35 हजार डॉलर (करीब 90 लाख रुपये) एकत्र किए हैं। इस शहर में कई गुरुद्वारा स्थिति हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल सिख कंपेन सिखों के प्रति जागरुकता अभियान के लिए पूरे देश में चंदा जुटा रहा है। यह कदम 9/11 के आतंकी हमले के बाद सिखों के खिलाफ बढ़े घृणा अपराध और हिंसा के मामलों के मद्देनजर उठाया गया है। हाल के सप्ताहों में कैलिफोर्निया में दो सिखों को घृणा अपराध का सामना करना पड़ा है।

    बेकर्सफील्ड के बलमीत सिंह के चेहरे और पगड़ी पर शराब फेंकी गई जबकि रिचमंड में आइटी अधिकारी मान सिंह खालसा पर हमला किया गया। हमलावरों ने उनके बाल और अंगुली को काट दिया। इन दोनों घटनाओं में हमलावरों ने उन्हें आतंकी या तालिबान समझा। नेशनल सिख कंपेन के सह संस्थापक डॉ. राजवंत सिंह ने कहा कि इस प्रयास से सिख समुदाय में एकजुटता की भावना ने जन्म लिया है। हर कोई इस अभियान से खुद को जुड़ा महसूस कर रहा है।

    पढ़ें- पाकिस्तान में मंदिरों की सुरक्षा के लिए बनाई गई 40 करोड़ की सुरक्षा योजना